अमरावती/दि.16– विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तथा मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला स्वीप कक्ष द्बारा विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. इसी के एक भाग के रूप में आगामी शनिवार 16 नवंबर को भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी, अमरावती, जिला परिषद अमरावती, अमरावती साइकिलिंग एसो. के संयुक्त तत्वावधान में 10 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. यह साइकिल रैली की शुरूआत 16 नवंबर की सुबह 6.30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से शुरूआत होगी तथा कलेक्टर ऑफीस, बियानी कमिश्नर, ऑफिस, कांतानगर, पंचवटी, शेगांव नाका, कॉटन मार्केट, चौधरी चौक, जयस्तंभ चौक, रेलवे पुल से काँग्रेस नगर रोड, हमालपुरा, रूख्मिणी नगर, गर्ल्स हाईस्कूल, शिवाजी नगर होते हुए इस रैली का समापन जिला स्टेडियम में होगा.
इस साइकिल रैली में जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे सहित विविध विभाग प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे. इस साइकिल रैली में नागरिक बडी संख्या में शामिल हो, ऐसा आवाहन जिला स्वीप कक्ष के ज्ञानेश्वर घाटे, संजय राठी, राजेश सावरकर, श्रीकांत मेश्राम, नितिन माहोरे, हेमंतकुमार यावले, विशाल विघे, गजानन कोरडे, अतुल देशमुख, आदित्य तायडे सहित अमरावती सायकलिंग असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, उपाध्यक्ष संजय मेडसे और पदाधिकारी ने किया है.