अन्य

चंदुभाउ यावलकर की भव्य प्रचार रैली

मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले लाडकी, निंभी व असोना गांव में आज महायुति के उम्मीदवार चंदुभाउ यावलकर की भव्य प्रचार रैली निकाली गई. ग्रामवासियों ने ढोल-ताशों के गजर में उनका स्वागत कर समर्थन दिया. चंदुभाउ यावलकर के नेतृत्व में निर्वाचन क्षेत्र की प्रगति के लिए ग्रामवासियों ने एकजुट होने की तैयारी दिखाई. रैली को ग्रामवासियों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.

Back to top button