अमरावती/दि.22– स्थानीय हेलो कॉर्नर के समीप तथा फ्रेजरपुरा पुलिस थाना के सामने कैम्प परिसर में एम रिजवान फैमिली रेस्टारेंट का मौलवी बाबा और हाफिज सुलेमान के हाथों शानदार शुभारंभ किया गया. इस रेस्टारेंट में हाइजेनिक वेज-नॉनवेज के लजीज पकवान की भरपूर रेंज उपलब्ध कराई गई है. इस शुभारंभ अवसर पर रिजवान मन्सूरी ने कहा कि, कम दामों में जायकेदार खाने की गारंटी का नाम एम रिजवान रेस्टोरेंट है. रेस्टोरेंट के शुभारंभ अवसर पर एम रिजवान के डायरेक्टर रिजवान मन्सूरी को शुभकामनाएं देने के लिये शहर की एक से बढकर एक हस्तियां पहुंची थी.
* शालीमार कैटरर्स से की थी शुरुआत
वर्ष 2014 में शालीमार कैटरर्स के रूप में शुरुआत हुई. 2021 में अल हबीब दम बिरयानी के नाम से शहरवासियों को जायकेदार सेवा प्रदान करने के बाद अब एम रिजवान ब्रांड का शुभारंभ किया गया. इसकी पहले फ्रेन्चाइज आउटलेट परतवाड़ा में शुरू की गई. भविष्य में चंद्रपुर और अकोला में काम शुरू किया जाएगा. इस रेस्टोरेंट में साफसुथरा वेज और नॉनवेज के साथ ही रिजवान स्पेशल बिरयानी, चिकन बिरयानी, चिकन तंदूरी, मटन बिरयानी, पेशावर फिश तडका, पनीर रावल पीडी, सुफियान पनीर टिक्का, रिजवान राइस मसाला जैसी एक से बढकर एक रेंज उपलब्ध कराई गयी है. इस शुभारंभ के अवसर पर मसूद मन्सूरी, मकसूद मन्सूरी, रेहान मन्सूरी, लोमान मन्सूरी, मजूर मन्सूरी, अजर मन्सूरी, मोहसीन मन्सूरी, नईम खान, आमिर मन्सूरी, ए.आर. खान, विजय संतान, इरफान अली, थानेदार आठवले, समीर मीरावाले, साहब हुसैन सुभेदार, जगदीश गोवर्धन, एड. अथर शमीम समेत शहर के अन्य गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने होटल के संचालक मो. रिजवान मन्सूरी को इस नए कदम की पहल करने पर शुभकामनाएं दी.