दर्यापुर के हिंगणी रोड पर ‘मुरली पार्क’ नगरी का भव्य शुभारंभ
कम दर में प्लॉट उपलब्ध रहने वाला एकमात्र ले-आऊट
दर्यापुर/दि.18– दर्यापुर तहसील के हिंगणी रोड पर विहान रिसॉर्ट के आगे, रोड से सटे 14 एकड में सुंदर और भव्य मुरली पार्क का शुभारंभ हाल ही में 12 मई को हुआ. सुबह शुरु हुए कार्यक्रम स्थल पर रात 10 बजे तक नागरिकों की रेलचेल दिखाई दी. 14 एकड का भव्य-दिव्य ले-आऊट यानी मुरली पार्क, ऐसी प्रतिक्रिया अमरावती के प्रतिष्ठित सोहनशेठ कलंत्री ने व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अकोला, अमरावती, दर्यापुर परिसर के विविध मान्यवरों की उपस्थिति रही.
दर्यापुर शहर के एकमात्र ले-आऊट के रूप में मुरली पार्क प्रसिद्ध है. ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में काफी कम दर में अब स्वप्नाश्ल्पि व अन्य वस्तूएं साकार होगी. प्रकृतिरम्य वातावरण के रूप में मुरली पार्क की पहचना बनी है. इस ले-आऊट के परिसर में सीमेंट कांक्रीट की सडक बनाई गई. स्ट्रीट लाइट, बच्चों के लिए खिलौने और वरिष्ठों के लिए बैठने की स्वतंत्र व्यवस्था भी की जाएगी. इसके साथ ही पारिवारिक समारोह, त्यौहार-उत्सव निश्चित किए जगह पर मनाना संभव होगा. इस ले-आऊट में सुंदर मंदिर बनाया जाएगा. मंदिर का भूमिपूजन भी इस अवसर पर मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर संत लहानुजी महाराज संस्थान अडुलाबाजार के अध्यक्ष जीवन देवीदास शेलके, उपाध्यक्ष उत्तमराव अडगोकार, सचिव कृष्णराव देशमुख, विश्वस्त सुशील गावंडे, नरेंद्र भिसे, नरेंद्र कुंडलवाल, गजानन पुंडकर, गजानन डांगे, रोशन वैद्य, नंदू भैय्या तथा शहर के गणमान्य नागरिक पुरुषोत्तम पाटिल साबले, भैय्यासाहेब देशमुख, विठ्ठलराव भिलकर, प्रदीप शेलके, नारायण हुरबले, रवींद्र पाचडे, उमेश अडगोकार, संजय अडगोकार, संदीप जाणे, सुमित राउत, शरद आखरे, संजय वाकोडे, संजय राणे, अरूण चोंडके, संदीप नवले, सचिन मानकर, अमोल गावंडे उपस्थित थे. शुभारंभ अवसर पर कई मान्यवरों ने सदिच्छा भेंट देकर शुभकामनाएं दी. सदिच्छा भेंट देने वालों में सुधाकर पाटिल भारसाकडे, बालासाहेब हिंगणीकर, रामेश्वर लोंधे, अनंतराव वाकोडे, सुनील पाटिल भारसाकडे, उमेश पिंजरकर अकोला, राहुल शेरेकर अमरावती, भूषण भारसाकडे, सुनील नांदुरकर, अमित टावरी, नरेश मोहता, पंकज लोंधे, किशोर ठाकुर, प्रशांत काले, अरूण चोडके, आशीष पोटे, शरद ठाकरे, तथा अन्य मान्यवरों का समावेश रहा.
* विविध सुविधाओं से परिपूर्ण
इस ले-आऊट में गंदे पानी की निकासी के लिए सीमेंट कांक्रिट की नालियां तैयार की गई, तथा प्राकृतिक सौंदर्य पर भी जोर दिया गया है. प्रकृति के सौंदर्य का ध्यान रखते हुए भव्य प्रवेश द्वार के निर्मिती की शुरुआत हुई है. शहर के अन्य लेआउट की तुलना में मुरली पार्क यह विविध सुविधाओं से परिपूर्ण नगरी बनेंगी, इसमें कोई संदेह नहीं. इसलिए अपने सपने का शिल्प साकार करने के लिए मुरली पार्क को प्रत्यक्ष भेंट देकर प्लॉट आरक्षित करने का आह्वान संचालक अनिल नारायणराव नांदुरकर, आकाश प्रभुदास लोंधे ने किया है.