कैम्प परिसर में रिलीफ डेंटल क्लिनिक का भव्य शुभारंभ
खंडेलवाल कॉम्प्लेक्स में मान्यवरों ने किया उद्घाटन

अमरावती/दि.26-शहर के कैम्प परिसर के सुंदरलाल चौक जेबी अपार्टमेंट में स्थित रिलीफ डेंटल क्लिनिक का खंडेलवाल कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरण हुआ है. 15 अगस्त को स्थानीय डेंटल कॉलेज के डीन राजेश गोंधलेकर तथा प्रा. राजश्री गोंधलेकर का सत्कार किया गया. शुभारंभ अवसर पर अमरावती, अकोला, नागपुर और जलगांव जामोद से मान्यवरों ने उपस्थित रहकर क्लिनिक के संचालक डॉ.साईद हबीब खान तथा डॉ.रूही साईद खान को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उद्घाटन अवसर पर अनिक भाई, एसीपी राजे साहब, कामरान भाई, प्राचार्य सईद, बिल्डर आरिफ हुसैन, प्रा. आतिक, हाजी अ रशीद, डॉ.शाहिद फारूकी, प्रा.इरफान फारूकी, डॉ. अभिजीत वाघमारे, डॉ.तुषार राठी, विनोद लांजेवार, पीआई जाधव, अख्तर खान, पूर्व उपमहापौर नईम बेग, अफसर बेग, कैसर बेग आदि सहित मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मोबिन खान ने किया. आभार हबीब खान ने व्यक्त किया.