अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

दादी सास को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

पौत्र वधु ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

* मोर्शी शहर की घटना
मोर्शी /दि.6- पौत्र वधु ने अपनी दादी सास के शरीर पर पेट्रोल छिडककर उसे जिंदा जला दिया रहने की घटना शनिवार 4 मई की शाम 7 बजे स्थानीय पंजाबराव देशमुख कॉलोनी में उजागर हुई. घटना के बाद पौत्र वधु ने अपने 4 वर्षीय बेटे को लेकर मोर्शी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम गोदाबाई हिरामन देवघरे (80) है. जबकि आरोपी महिला पौत्र वधु का नाम दीपाली प्रतीक पाचघरे है. मोर्शी शहर के अमरावती मार्ग स्थित पंजाबराव देशमुख कॉलोनी निवासी प्रतीक पाचघरे का घर है. घर में उसकी पत्नी दीपाली पाचघरे, मां और दादी सास गोदाबाई देवघरे रहते थे. उसकी वृद्ध दादी हमेशा की तरह एक कमरे में सोयी हुई थी. जबकि मां कुछ काम निमित्त घर के स्लैब पर गई थी. तब पौत्रवधु दीपाली ने अपनी दादी सास गोदाबाई देवघरे को सोयी हुई अवस्था में शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. घर के सामने श्री स्वामी समर्थ केंद्र में शुरू पारायण में उपस्थित महिलाओं को यह आग लगी हुई दिखाई दी. उन्होंने प्रतीक के घर की तररफ दौड लगाई. महिलाओं को अपने घर की तरफ दौडता देख प्रतीक की मां भी छत से नीचे दौडती हुई पहुंची. जब नीचे आकर देखा तो गोदाबाई देवघरे शत प्रतिशत झुलसी हुई मृतावस्था में पडी थी. पडोसियों ने पानी डालकर आग को बुजाया. घटना के बाद दीपाली तत्काल अपने चार वर्षीय बेटे को साथ लेकर मोर्शी पुलिस स्टेशन पहुंच गई. उसने घटना की जानकारी देते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे, थानेदार श्रीराम लांबाडे, उपनिरीक्षक शिवराज पवार, आदि के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और मृतक गोदाबाई का शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपी दीपाली का मायका शिरजगांव भिकमराय है. उसका पांच वर्ष पूर्व प्रतीक देवघरे से विवाह हुआ था. दीपाली मनोरोगी रहने से उस पर अमरावती में उपचार शुरू रहने की जानकारी है. इस घटना के पूर्व उसने अपनी मां पर उबलता गरम तेल फेंककर उसे भी जिंदा जलाने का प्रयास किया था, ऐसा कहा जाता है. इस प्रकरण में मोर्शी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Related Articles

Back to top button