अन्य

श्रीक्षेत्र पिंपलखुटा में गुरुदेव प्रचारक दिवस मनाया

101 प्रचारकों को किया सम्मानित

अमरावती/दि.22– तुकडोजी महाराज जन्मस्थान यावली शहीद द्वारा श्रीक्षेत्र पिंपलखुटा में राष्ट्रसंत ने 1967 में शुरु किया प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग दिवस पिछले साल से नए से आयोजित किया है. इस प्रचारक प्रशिक्षण दिवस के उपलक्ष्य में प्रचारकों का सम्मान किया गया. 101 प्रचारकों का श्री संत शंकर महाराज देवस्थान पिंपलखुटा में राज्य के प्रमुख कार्यकर्ताओें की उपस्थिति में सम्मान समारोह संपन्न हुआ. पुराने व नए 101 प्रचारकों का श्री संत शंकर महाराज की उपस्थिति व तथा आचार्य हरिभाउ वेरूलकर, प्रल्हादराव पारिसे, लक्ष्मणदास काले महाराज, भाष्करराव मोहड, रामदास डानगढ, लक्ष्मणराव गमे, जनार्दन पंत बोथे, रामचंद्र दादा काडंलकर, देवानंद बोपटे, भाष्कराव विघे, नामदेवराव गव्हाले महाराज, गोपाल भुत, नाना महाराज, मनोहरराव रेचे, विजयराव बोके, दिनकरराव चोर, बाबुराव धोटे, खोडे महाराज, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जन्मस्थान स्मृति मंदिर के सभी सदस्यों की उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचार आम जनता तक पहुंचाने का कार्य सभी गुरुदेव सेवा मंडल के प्रचारक करते है. उनके कार्यों को ध्यान में लिया जाए तथा सम्मान हो इसके लिए राष्ट्रसंत ने गुरुदेव प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग दिन मनाना शुरु किया था. जिसके बाद जन्मस्थान यावली शहीद द्वारा इस कार्यक्रम का बडे पैमाने पर आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के हर जिले के प्रचारक बडी संख्या में उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button