अन्यअमरावती

हाजी अली जाफर अली का उबाठा शिवसेना में प्रवेश

पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील की मौजूदगी में मुंबई में सपा के प्रदेश सचिव पद का दिया इस्तीफा

अमरावती/दि.25– समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी अली जाफर अली ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए उबाठा शिवसेना पार्टी में प्रवेश किया है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से भेंट कर शिवसेना नेता सांसद अरविंद सावंत, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सुर्यवंशी की प्रमुख उपस्थिति में मातोश्री पर पहुंचकर उन्होंनेे शिवसेना में प्रवेश किया.
हाजी अली जाफर अली की महाराष्ट्र राज्य में मुस्लिम समाज में भारी पकड़ है. एक सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में उन्हें पहचाना जाता है. हाजी अली बडनेरा निवासी हैं. वह समाज के लिए लगातार सामाजिक कार्य करते रहते हैं. उनके उबाठा शिवसेना में प्रवेश से पार्टी को बड़ा फायदा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. महाराष्ट्र के अनेक जिलों में उनका गाढ़ा जनसंपर्क है. हाजी अली जाफर अली के उबाठा शिवसेना में प्रवेश से उनके अनेक समर्थक व सहयोगी आगामी कुछ दिनों में शिवसेना में आएंगे. वे उद्धव बालासाहब ठाकरे की शिवसेना में आने से अमरावती जिले के मुस्लिम समुदाय में उनका अभिनंदन किया जा रहा है. जिले के मुस्लिम समाज में सपा छोड़कर उबाठा शिवसेना में आने से उत्साह का वातावरण है.

Related Articles

Back to top button