हरीना समिति का कार्यालय उद्घाटित
नेभनानी, हबलानी, चांडक, देशपांडे ने काटा फीता
अमरावती/दि.4– हरीना नेत्रदान समिति द्वारा आगामी 10 जून को नेत्रदान दिवस उपलक्ष्य आयोजित रैली और कार्यक्रम हेतु विशेष कार्यालय बनाया गया है. राजकमल चौक के श्रीनिवासा टॉवर में यह कार्यालय बना है जिसका गत शाम इस वर्ष के कार्याध्यक्ष नानकराम नेभनानी, पूरणलाल हबलानी, गोपाल चांडक, एड. प्रशांत देशपांडे के हस्ते फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस समय मंच पर प्रा. मुकेश लोहिया, चंद्रकांतभाई पोपट भी उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
शिवसेना शिंदे गट के नेता और डीपीसी सदस्य नानकराम नेभनानी ने कहा कि, हरीना समिति के कारण अमरावती और क्षेत्र में नेत्रदान का काम बढा है. एक मंच प्राप्त हुआ है. जिससे प्रति वर्ष मृत्युपरांत नेत्रदान करनेवालो की संख्या बढ रही है.
डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, शरद कासट, अभिनंदन पेंढारी, पुरुषोत्तम मुंधडा, देवदत्त जोशी, जुगलकिशोर गट्टाणी, हरीश राठी, गोपीचंद भामोरे, दिलीप सदार, प्रदीप चड्डा, लक्ष्मी पांडेय, माधुरी धर्माले, प्रवीण ढवले, सुरेश वासानी, मोनिका उमक, नमिता तिवारी, गजानन ठाकरे, राजेंद्र काले, अजय टाके, नरेश सोनी, नीलेश चिठोरे, सुरेंद्र पोपली, नंदकिशोर मालाणी, अनिल नरेडी, राजू राजदेव, अमित चांडक, रमेश मालवीय, भारती मोहेकर, घनश्याम वर्मा, संजय कुकरेजा, नंदलाल वासरानी, राजेश बुलानी, बबन कावरे, महेंद्र मेहता, शीतल वाघमारे, राजेंद्र भंसाली, रविंद्र उताणे, निशी चौबे, आशिष मिश्रा, कामना सावला, प्रा. संजय तिरथकर, सुरेश जैन, नवीनभाई चोरडिया आदि उपस्थित थे. संचालन अमित चांडक ने किया. आभार प्रदर्शन मनोज राठी ने किया. राठी ने बताया कि, अब तक तीन हजार नेत्रदान हुए है. इसी प्रकार 17 लोगों ने अवयव दान किए है. नेत्रदान के संकल्प के प्रपत्र इस समय भरे गए.
* घर-घर से नेत्रदाता…
प्रा. मुकेश लोहिया ने कहा कि, अगली 10 जून को विश्व नेत्रदान दिवस पर घर-घर से निकलेगा नेत्रदाता, गर्व करेगी भारत माता इस थीम पर हाथो में तिरंगा लेकर नेहरु मैदान से रैली शुरु होगी. राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी से सहभागी होने का आवाहन प्रा. लोहिया ने किया.
* सभी को करें प्रेरित
प्रसिद्ध कपडा शोरुम आराधना के सफल संचालक पूरणलाल हबलानी ने हरीना फाऊंडेशन द्वारा क्षेत्र में नेत्रदान जागृती को लेकर किए गए कार्यक्रमो की सराहना की. उन्होंने कहा कि, नेत्रदान के लिए अपने परिचितो, रिश्तेदारो को प्रेरित करने का काम हमें करना है.
* कार्य वर्णनातीत
एड. प्रशांत देशपांडे ने कहा कि, नेत्रदान से किसी के जीवन में उजियारा होता है. अत: नेत्रदान के क्षेत्र में हरीना का कार्य वर्णनातीत है. अमरावती में तो निश्चित ही समिति के कार्यो से नेत्रदान हुए है.