राज्य के सत्ता संघर्ष की सुनवाई अब 29 अगस्त को
दिल्ली./दि.25 – शिवसेना पार्टी को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चल रहे विवादित सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अब 29 अगस्त को की जाएगी, ऐसी जानकारी सूत्रों द्बारा प्राप्त हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले मेें निर्णय देते हुए यह मामला 5 सदस्यीय खंडपीठ को सौंपा था. जिसके अनुसार आज सुनवाई होनी थी. किंतु सुनवाई आगे बढा दी गई है.
पिछले कुछ दिनों से राज्य में सत्ता संघर्ष की सुनवाई सतत आगे बढाई जा रही थी. हर बार तारीख दी जा रही थी. शिवसेना के वकील ने यह मामला कोर्ट में मेन्शन किया था. उसके पश्चात सर्वोच्च न्यायालय द्बारा मामले को लेकर मान्यता दी गई. न्यायाधीश एन.व्ही. रमन्ना, न्यायाधीश हिमा कोहली, न्यायमूर्ति कृष्ण मूरारी की खंडपीठ के सामने सुनवाई रखी गई थी. उसके पश्चात यह मामला घटनापीठ को सौंपा गया.
दरमियान, शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे अपने साथ विधायकों को लेकर गोहाटी गये उसके पश्चात शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए विप जारी किया. पिव का पालन न करने वाले विधायकों पर निलंबन की कार्रवाई की जाने की मांग की गई थी. शिंदे गुट ने शिवसेना के सुनिल प्रभु को निकालकर भरत गोगावाले की प्रतोद पद पर नियुक्ति की थी. उसके पश्चात आक्षेप लेते हुए शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर अब सुनवाई 29 अगस्त को होगी, ऐसी जानकारी सूत्रों द्बारा प्राप्त हुई है.