-
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री ठाकरे को लिखा पत्र
मुंबई./दि. ६ – पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अतिवृष्टि और बोंड कीडों की वजह से सोयाबीन व कपास फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसके बाद भी अब तक विदर्भ में किसानों को किसी तरह की सहायता नहीं मिली. कृषि उपज की खरीदी अब तक शुरु नहीं की गई. फडणवीस ने सरकार से कहा कि फालतू विषयों पर ध्यान देना छोडकर किसानों की सहायता करें, फडणवीस ने इस बारे में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को एक पत्र भी लिखा है. फडणवीस ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि बोंड कीडों की वजह से इस बार विदर्भ में कपास की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अनुमान के मुताबिक ५० फीसदी नुकसान हुआ है. जोकि ओर अधिक बढ सकता है, एक एकड में ६ qक्वटल उत्पादन की अपेक्षा होती है, लेकिन कई स्थानों पर प्रति एकड एक या दो क्विंटल उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि की वजह से सोयाबीन को भारी नुकसान हुआ है. सोयाबीन का नुकसान करीब ८० प्रतिशत है, विदर्भ के सभी जिलों में कम ज्यादा यही स्थिति है. अब तक सरकार की ओर से इस बारे में किसी तरह के निर्देश नहीं मिले है. स्थानीय प्रशासन पंचनामा कर रहा है, लेकिन नियम व शर्तों की वजह से इसका कोई लाभ मिलेगा, ऐसा नहीं लग रहा है. दीपावली को महज ७ दिन शेष रह गए है. सरकार विदर्भ प्रशासन को निर्देश देकर किसानों की सहायता की राशि उपलब्ध कराये, ऐसा न होने पर विदर्भ के किसानों की दीपावली अंधरे में बीतेगी, ऐसा भी फडणवीस ने पत्र में उल्लेख किया है.