अमरावती/दि.18– 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाए जाने के उद्देश्य से स्वीप योजना अंतर्गत विविध उपक्रम शुरू किए गये है. इसी कडी में नगर परिषद तथा पंचायत समिति क्षेत्र के मतदाताओं के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के समय में प्रशासन की ओर से हेल्पलाईन क्रमांक जारी किया गया है.
जिले की सभी 14 पंचायत समिति व नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. जिप अमरावती व स्वीप कक्ष द्बारा जारी किए गये हेल्पलाइन नंबर पर मतदाताओं को मतदान की संपूर्ण जानकारी दी जायेगी. जिसमें मतदाताओं को मतदान केन्द्र का नाम व पता, मतदान रूम क्रमांक, मतदाता क्रमांक, मतदाताओं की सूची भाग क्रमांक आदि की जानकारी दी जायेगी.
जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार के निर्देशानुसार अमरावती जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र में वोटर स्लीप के वितरण का कार्य बीएलओ के माध्यम से युध्द स्तर पर शुरू कर दिया गया है. किंतु जिन मतदाताओं तक अब भी वोटर स्लीप नहीं पहुंची. वे सभी मतदाता नगर परिषद व पंचायत समिति मार्फत जारी किए गये. कर्मचारियों के मोबाइल नंबर व अमरवती जिला परिषद स्वीप कक्ष के 0721 -666261 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने का आवाहन जिप स्वीप नोडल अधिकारी तथा जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने किया है.