अन्य

शाला की उच्च स्तरीय जांच करें

विद्यार्थी-पालक अन्याय निवारण कृती समिती ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.26– विगत दिनों शिक्षा जगत को हिलाकर रख देने वाले ज्ञानमाता स्कूल मेें मर्विन हैंड्री जोसेफ नामक शिक्षक व्दारा शाला की एक 11 वर्षीय छात्रा के साथ लैंगिक अत्याचार का मामला उजागर होने के बाद अनेक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं व्दारा उस शिक्षक को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की जा रही है. इसी कडी में विद्यार्थी-पालक अन्याय निवारण कृती समिती ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंप कर आरोपी सहित प्रकरण को दबाने वाले स्कूल पर जांच समिती बिठाने की मांग की है.
मंगलवार को जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में कृती समिती ने कहा है कि शिक्षक मर्विन हैड्री जोसेफ ने लैंगिक शोषण की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी स्कूल के मुख्याध्यापक आरोग सामी सहित स्कूल के स्टॉप को भी थी. इन सभी ने प्रकरण को दबाने का प्रयास किया. लेकिन प्रकरण 23 सितंबर को सामने आने के बाद चारों ओर स्कूल प्रशासन के प्रति रोष जताया जा रहा है. पालक कृती समिती ने निवेदन के मार्फत आरोपी जोसेफ व स्कूल प्रशासन पर जांच कर आरोपी को कडी सजा दी जाने की मांग निवेदन में की गयी. इस समय संजय चव्हाण, प्रफुल्ल बोके, नंदलाल मोहकर, आकाश चौधरी, सुधिर थोरात, प्रकाश सरदार, शाम बेनिवाल, अनिल आंबेकर, विजय माने, राहुल गवली, भगवान दास बेनिवाल, घनश्याम अंधारे, पंचफुला चव्हाण, नंदलाल नायकवाड, संजय कदम, रमेश खेडकर, राजेश सदाशिवे, स्वाती बोके, वैशाली आंबेकर, अनिल आंबेकर, नंदलाल मोहोकार, गजानन गायवड, सुधीर थोरात, घनश्याम अंधारे, रितु शर्मा आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button