आर्णी /दि.21-तेज रफ्तार कार से चालक का नियंत्रण छुटने से वह कार गन्ने से भरे ट्रैक्टर पर जा टकराई. इस हादसे में कार चकनाचुर होकर चालक गंभीर रुप से घायल होने से उसकी मौके पर मौत हो गई. यह घटना तहसील के तरोडा शिवार में 19 नवंबर की रात 3 बजे करीब हुई.
मोहम्मद सैफ अब्दुल सत्तार 24 यवतमाल यह मृतक चालक का नाम है. वह अपने चार दोस्तों के साथ कार से 19 नवंबर की रात आर्णी गए थे. वहां से लौटते समय तिरोडा शिवार के एक ढाबे पर चाय पिने के लिए रुके थे. इस समय मोहम्मद सैफ कार में सोया हुआ था. दौरान अचानक नींद से जागकर उसने कार शुरु की. तथा दोस्तों को छोडकर व यवतमाल की दिशा से तेज गति से निकला. इस समय उसका कार से नियंत्रण छुट गया तथा कार सडक के किनारे खडे व गन्ना ले जा रहे ट्रैक्टर पर जा टकराई. इस हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आर्णी पुलिस थाना के थानेदार कपिल मस्के, जमादार नफीस शेख, सिपाही सचिन पिसे घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पंचनामा कर मोहम्मद सैफ का शव पोस्टमार्टम के लिए यहां के ग्रामीण अस्पताल भेजा.