अन्य

तेज गति ट्रक की कार को जोरदार टक्कर

बहन की मौत, भाई गंभीर

* धामना उडान पुल पर हुआ हादसा
नागपुर/दि.21 –  तेज गति से आ रहे आयशर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर माने से हुए हादसे में बहन की उपचार के दौरान मौत हो गई. तथा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया. यह हादसा हिंगणा पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार की मध्यरात्रि 12.50 बजे के करीब हुआ.
सुषमा ललित ठक्कर (52, मोतीनगर अमरावती) यह मृतक महिला का नाम है. तथा अजय अंबादास दंडाले (50, विद्युत नगर, अमरावती) गंभीर घायल भाई का नाम है. बुधवार को रात 12.50 को सुषमा अपने भाई अजय, पति ललित, बेटा श्लोक और बेटी सानिया के साथ अमेज क्रमांक एम.एच.05, बी.एस-5390 से नागपुर जा रहे थे. अचानक उनकी कार बंद हो जाने से सभी लोग कार से नीचे उतरे. अजय कार चालक की सीट पर बैठे थे. तथा श्लोक और उसके पिता ललित कार को धक्का दे रहे थे.

इसलिए सुषमा और सानिया पुल के पास खडी थी. इतने में अमरावती से तेज गति से आ रहे आयशर ट्रक नंबर एम.एच.12, व्ही.टी.8222 के चालक ने तेज गति से व लापरवाही से ट्रक चलाकर कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान कार को धक्का लगने से सुषमा पुल के नीचे गिर गई. उनके सिर पर गंभीर चोट आई और अजय गंभीर रुप से घायल हो गए. सुषमा को उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. तथा अजय पर उपचार शुरु है. इस प्रकरण में श्लोक ठक्कर ने दी शिकायत पर हिंगणा पुलिस ने आरोपी आयशर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Back to top button