अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

इसका फोटो-उसका नाम, वोटर लिस्ट में घालमेल

चिखलदरा में मतदाता परेशान, यादी की हो रही जांच

चिखलदरा /दि.5– लोकसभा चुनाव की तिथि करीब आने से मैदान में प्रत्याशियों ने खम ठोंक दी है. नामांकन का चरण पूर्ण हो गया है. अब उम्मीदवारी आवेदन पत्रों की अधिकारी जांच कर रहे है. ऐसे में यहां वोटर लिस्ट के घालमेल की शिकायतें बढ रही है. जिसमें नाम किसी का और फोटो किसी दूसरे का, ऐसे मामलों सहित नाम में भयंकर गलतियों के भी प्रकरण सामने आ रहे हैं. तहसीलदार अश्विनी जाधव ने कहा कि, अब समय पर नाम अथवा फोटो में सुधार नहीं हो सकता. आयोग ने वोटर लिस्ट जारी करने के साथ लोगों से अपना नाम, फोटो, पता, उम्र बराबर है या नहीं, इसकी जांच करने कहा था.
एक तरफ चुनाव आयोग और जिला प्रशासन वोटींग बढाने जोर-शोर से जागरुकता का दावा कर रहा है. दूसरी तरफ वोटर लिस्ट में भयंकर भूल सामने आ रही है. अनेक उदाहरण दिये जा रहे. जिसमें फोटो और नाम अलग-अलग है. वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी हाजी मोहम्मद अशरफ, उनके भाई सलीम न्यूज एजेंसी के संचालक मोहम्मद सलीम और परिवार के सदस्यों के वोटर लिस्ट में फोटो बदल गये है. दूसरी ओर उनके नाम उचित क्रम में है. अर्थात दो जगह वोटर लिस्ट में उनका फोटो उपयोग में लाया गया है. मोहम्मद अशरफ की शिकायत के बाद कई अन्य लोग भी मतदाता सूची में अपना नाम, फोटो ठीक है की नहीं यह जांच रहे हैं.
* वोटर लिस्ट पहले देखनी थी
तहसीलदार और सहायक चुनाव अधिकारी अश्विनी जाधव ने स्पष्ट किया कि, वोटर्स तो पहले ही अपनी फोटो, नाम बराबर है या नहीं, इस बात की जांच कर लेनी चाहिए थी. हालांकि समय पर इसे ठीक नहीं किया जा सकता. फिर भी वोटर्स मतदान से वंचित नहीं रहेंगे, यह प्रशासन का कर्तव्य है.

Related Articles

Back to top button