अमरावती में 24 को बागवानी कार्यशाला
अमरावती/दि.23 – अमरावती स्थित श्री गणेशा ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स की ओर से रविवार, 24 नवंबर को महेन्द्र लॉन्स में बागवानी कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कई लोग नर्सरी से विभिन्न प्रकार की पौधों और उर्वरकों को लाते हैं, लेकिन पर्याप्त जानकारी के अभाव में ये पौधे मुरझा जाते हैं या खराब हो जाते हैं. इस कार्यशाला में विभिन्न उर्वरकों के प्रकार और उनका उपयोग, पौधों की देखभाल, टेरेस गार्डन कैसे बनाएं, किचन गार्डन कैसे तैयार करें, पौधे कैसे उगाएं, कम्पोस्ट खाद कैसे बनाएं, गमलों को कैसे भरें, पौधों के लिए कौन सी मिट्टी का उपयोग करें, विभिन्न पौधों के लिए सही पॉटिंग मिक्स कैसे तैयार करें, कीट नियंत्रण आदि कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन किया जाएगा.
इस कार्यशाला में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में डॉ. स्वप्निल तिनखेडे उपस्थित रहेंगे. महेन्द्र लॉन्स, सातुर्णा के पास, अमरावती में रविवार, 24 नवंबर को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यशाला ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी. पंजीकरण कर बाहर से आने वाले बागवानी प्रेमी इस कार्यशाला को ऑनलाइन भी जॉइन कर सकते हैं. कार्यशाला का पंजीकरण शुल्क केवल 200 रुपये प्रति व्यक्ति है. कार्यशाला के बाद प्रश्नोत्तर सत्र और आपके सवालों का समाधान किया जाएगा. कार्यशाला के अंत में सभी उपस्थित लोगों को एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा. इस कार्यशाला में विभिन्न उर्वरक, मिट्टी, पौधे और बागवानी सामग्रियों के स्टॉल भी होंगे. सभी बागवानी प्रेमियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान आयोजकों ने किया है.