अन्य

सचिन सावरकर व नरेश रावले का सत्कार

जनहित स्वयं सहायता बचत गट का आयोजन

अमरावती- दि. 26 स्थानीय गडगडेश्वर मंदिर में जनहित स्वयं सहायता बचत गट तथा अमरावती शहर समूह ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में चार्टर्ड एकाउंटंट की परीक्षा में पास होने पर सचिन सावरकर व नरेश श्रावण रावले की मुख्याध्यापक पद पर नियुक्ति होने पर आयोजित सत्कार समारोह में पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. उसी प्रकार सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहनेवाले ज्येष्ठ नागरिक वासुदेवराव कोठेकर , देवीदासराव मेशकर, रामभाउ विजयकर, किसनराव वाटकर, रघुनाथराव विजयकर, रामभाउ सावरकर का भी शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
सत्कार समारोह का आयोजन संस्थापक अध्यक्ष राजेश विजयकर द्बारा किया गया था. जिसकी अध्यक्षता अमरावती कृषि उपज मंडी के सचिव दीपक विजयकर ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि सचिन सावरकर ने अपनी उम्र के 23 वे वर्ष में चार्टर्ड एकाउंटट की परीक्षा पास की. यह समाज की आनेवाली पीढी के लिए प्रेरणादायी है. वही नरेश रावले की मुख्याध्यापक पद पर नियुक्ति को लेकर उन्होंने अभिनंदन किया. इस अवसर पर ज्येष्ठ समाज सेवियों ने भी अपने विचार प्रगट किए.
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन पुर्ति ताई ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने संस्थाध्यक्ष राजेश विजयकर, संचालक रमेश बोरकर, मनोहर चव्हाण, प्रदीप पीढेकर, विलास विजयकर, प्रवीण सावरकर, नामेदव गणेशकर, बाल्या विजयकर, संजु गायकवाड, संजु बालापुरे, भारत गणेशकर, रामेश्वर सावरकर, सतीश धुमाले, रघुनाथ सावरकर, भारत चव्हाण, दिनेश विजयकर, महेश राज, गणेश मेशकर, साहेबराव चव्हाण ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button