अन्यअमरावती

येवदा में ’रन फॉर युनिटी’ कार्यक्रम को भारी प्रतिसाद

’अटल दौड़’ में अनेकों नागरिकों की सहभागिता

* भारतीय जनता पार्टी का आयोजन
दर्यापुर/दि.1– तहासील के येवदा के युवाओं ने देश को एकता और अखंडता प्रदान करने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को अनूठी श्रद्धांजलि दी. उनकी जयंती के अवसर पर युवाओं ने ’अटल दौड़’ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन कर येवदा के पूरे परिसर को राष्ट्रवाद के माहौल से नहला दिया. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजिंक्य वानखड़े ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ’रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भाजपा पदाधिकारियों को दिए थे.

येवदा में इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मंगलवार को तहासिल के येवदा मे भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के, पूर्व समूह शिक्षा अधिकारी संजय वाघमारे, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मालताई डोईफोडे, युवा मोर्चा सदस्य पंकज कन्हेरकर, ऋत्विक गावंडे, प्रचार प्रमुख ऋषिकेश इंगले इन के मार्गदर्शन में मंगलवार की सुबह 7 बजे ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. घोड़चंडी मार्ग स्थित बस स्टेशन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. युवाओं द्वारा भारत माता की जय. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जय सहित विभिन्न देशभक्ति नारे लगाये गये. कार्यक्रमों में मनोज चव्हाण, आकाश देवारे, विवेक इंगले, आदेश इखे, सुमित देवारे, सागर हरसुले, अक्षय कवनपुरे, प्रज्वल गावंडे, कार्तिक राऊत, योगेश खंडारे, सतीश टोलमारे, विक्की गुप्ता, प्रज्वल हाडोले समेत कई युवा शामिल हुए. कुल मिलाकर युवाओं की एकता और जन-जन के कार्यक्रम से इलाके में देशभक्ति का नजारा दिखा.

Back to top button