101 शेगांव वारी में शामिल हुए सैकडों गजानन भक्त
श्री सिद्धिविनायक देवदर्शन यात्रा ग्रुप की सेवा
अमरावती/दि.23-श्री सिद्धिविनायक देवदर्शन यात्रा ग्रुप अमरावती की ओर से 101 वी शेगांव वारी का आयोजन किया गया. गुरुवार 21 नवंबर को निकली इस 101 शेगाव वारी में 300 भाविक भक्तों ने सहभाग लिया. गुरुवार-रविवार को नाममात्र शुल्क पर निकलने वाली इस वारी को भक्तों का प्रतिसाद मिल रहा है. गुरुवार को अमरावती से शेगाव वारी राजकमल से निकाली गई. 300 भक्तों के लिए 6 बसों व्यवस्था की गई थी. सभी बसों को फूलों/बलून से सजाया किया गया. वारी की शुरुवात चारधाम भजन मंडली की दिंडी से की गई. जिसमें 60 महिला और कुछ पुरुषों का सहभाग था. सभी महिलाओं ने -पीली साड़ी और पुरूषों ने सफेद कुर्ता पैजामा और टोपी पारंपारिक वस्त्रों का परिधान किया था. यह वारी राजकमल से शुरू होकर रेलवे स्टेशन स्थित संत गजानन महाराज मंदिर तक पैदल वारी की गई. तत्पश्चात मंदिर में आरती की गई. और उसके बाद सभी भाविक भक्तों ने शेगाव के लिए प्रस्थान किया गया. शेगाव मार्ग राजकमल चौक से रेलवे स्टेशन, पंचवटी चौक, शेगाव नाका, नवसारी, चांगापुर, वलगांव, दर्यापुर, मार्ग से होते हुए वारी शेगाव पहुंची. मार्ग से जाते समय कुछ समय कठोरा चौक पर सभी महिलाओं ने दिंडी के साथ पैदल यात्रा का आनंद लिया. दर्यापुर में चाय-नाश्ता की व्यवस्था की गई थी. शेगाव पहुंचने पर मंदिर से कुछ दूरी पर पहले दिंडी के साथ पैदल वारी की गई. मंदिर पहुंचते ही मंदिर के बाहर भक्तिमय वातावरण के के साथ दिंडी के साथ सभी ने भजनों का आनंद लिया. शेगाव वारी का नियोजन श्री सिद्धिविनायक यात्रा की ग्रुप और शेगाव वारी समिति के ओर से किया गया था. वारी समिति ने वारी में उपस्थित सभी वारकरी मंडली, चार धाम भजन मंडली, और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.