अन्य

वंचित बहुजन आघाडी में सैकडों कार्यकर्ताओं का प्रवेश

नीलेश विश्वकर्मा ने किया गुलदस्ता देकर स्वागत

नांदगांव खंडेश्वर/दि.17 – वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार डॉ. नीलेश विश्वकर्मा को विजयी बनाने विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश किया. धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने वंचित के सर्वेसर्वा बालासाहब आंबेडकर की उपस्थिति में इन कार्यकर्ताओं और विविध समाज संगठनों के पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं वंचित के दुपट्टे से स्वागत किया. माना जा रहा है कि, इससे डॉ. विश्वकर्मा का पलडा भारी हो गया है.
धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के तेली, धनगर, माली और अन्य समाज संगठनों के नेताओं ने नांदगांव खंडेश्वर में बालासाहब आंबेडकर की जनसभा में वंचित आघाडी में प्रवेश किया. यह चुनाव दो बडे नेताओं और प्रस्थापितों के विरोध में है. गत 60 वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. बारी-बारी से इन दोनों बडे नेताओं और दलों को ही अवसर दिया गया. बालासाहब आंबेडकर ने एनआरसी का मुद्दा उक्त सभा में समझाकर बताया. लोगों ने भी सिलेंडर को सुनकर लाने का संकल्प किया है. जिससे माना जा रहा है कि, दोनों वर्तमान और पूर्व को जनता इस बार घर बैठाएंगी.
* इन्होंने किया वंचित में प्रवेश
वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश करने वाले नेताओं में विजय देशमुख (धामणगांव रेल्वे), सचिन विलायतकर (वाठोडा), सुनील पाटणकर (धामणगांव रेल्वे), नितिन गर्भारकर (धामणगांव रेल्वे), अखिल शेख, इनायत शेख, संतोष बिहारे आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button