जनसामान्य की अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र वासियों से विधायक रवि राणा का वादा
* कलोती नगर परिसर में हुई शानदार कॉर्नर मिटिंग
अमरावती/दि.14– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु मैने विगत 40 वर्षों के इतिहास में सबसे अधिक विकास निधि लाते हुए इस पूरे परिसर का चेहरा मोहरा बदल दिया है. जिसके लिए मुझे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों का हमेशा ही पूरा साथ व सहयोग मिलता रहा और मै आगे भी बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरता रहुंगा, इस आशय का आश्वासन बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के प्रत्याशी रहनेवाले युवा स्वाभिमान पार्टी के मुखिया रवि राणा द्वारा दिया गया.
गत रोज महायुति प्रत्याशी रवि राणा के प्रचार हेतु कलोती नगर परिसर वासियों द्वारा धनश्रीदेवी परिसर में भव्य कॉर्नर सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए महायुति प्रत्याशी रवि राणा ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही परिसर वासियों की ओर से मिल रहे प्रतिसाद व समर्थन हेतु सभी के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.
खास बात यह रही कि, महायुति की ओर से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रहनेवाले रवि राणा का प्रचार करने हेतु अब बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की लाडली बहने यानी महिलाएं भी स्वयंस्फूर्त रुप से चुनावी मैदान में उतर आई है. तथा घर-घर जाकर महायुति प्रत्याशी रवि राणा का प्रचार कर रही है. गत रोज कलोती नगर परिसर में आयोजित कॉर्नर मिटिंग में नितीन बोरेकर, जोशी काका, अतकरे काका, हलवे काका, कटरे काका, तोटेवार ताई, संतोष अरोरा, प्रेमदान भारती, किशोर पिवाल, वाठोडकर काका, मिंलीद कहाले, आशिष गांवडे, राहुल बजाज, पूजा बोरेकर, हर्षल रेवने, प्रिती बनारसे, राजकुमार राठोड, मनोज बोरेकर, श्रीकांत बोरेकर, अशोक राघोते काका, मुलताइकर काका, अशोकभाई दोशी, राहुल हळवे, श्यामसुंदर गोहत्रे, राजेंद्र डहाके, दिलीप देशपांडे, सुधीर अरावतकर, धोटे काका, शंकर बनसोड, अरुण माडोले, अरविंद गुडधे, सुरेंद्र मोहिते, किशार देशपांडे, सुहास खेलकर, पंकज कापसे, गौरव सव्वालाखे, हर्षल खडवले, नंदराज यादव, कमलेश बिसेन, राजु मालोकार, अविनाश टवलारे, श्रीकांत मेश्राम, मंदार कुलकर्णी, स्वप्निल अडसड, दिपेश शाह, कपील बजाज, विनय सावलानी, स्मिता पुंडसे, पल्लवी घोंगडे, प्रतिक्षा डांगे, कवीता केडीया, सारिका रत्काल, मिना वाघमारे, स्वाती फुटाने, सुनंदा डौल, पुनम पाटील, जया सानप सहित भाजपा शिंदे गुटवाली शिवसेना, अजीत पवार गुटवाली राकांपा, रिपाइं (आठवले), पीरिपा (कवाडे), लहुजी शक्ति सेना, शेतकरी संगठन व युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा कलोती नगर परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.