अन्यमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
अपने जीते जी मराठा आरक्षण पर राजनीति नहीं होने दूंगा
मनोज जरांगे पाटिल ने व्यक्त किया संकल्प
जालना/दि.30– कुछ लोगों को मराठा आरक्षण का विषय खत्म नहीं करना है, बल्कि इस विषय पर राजनीति करते हुए वे इसका फायदा लेना चाहते है. लेकिन मैं जब तक जिंदा हूं, तब तक ऐसे लोगों को इसका राजनीतिक लाभ नहीं मिलने दूंगा. चूंकि यह आम मराठा समाजबंधु से जुडा विषय है.
मराठा आरक्षण को लेकर बंद द्वार चर्चा किये जाने को लेकर लग रहे आरोपों के संदर्भ में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, हमें केवल आरक्षण हासिल करना था. ऐसे में यदि मैं खाली हाथ लौट जाता, तो मेरी विश्वसनीयता पर संदेह पैदा हो सकता था. वहीं दूसरी ओर इतनी भारी भरकम भीड देखकर अधिकारी घबरा रहे थे और उन्होंने ही बंद द्वार चर्चा करने का निर्णय लिया और हमारे लिए चर्चा के तरीके से ज्यादा अपने समाज हेतु आरक्षण हासिल करना महत्वपूर्ण था.