अन्य

जनता का विश्वास नहीं तोडूंगा

निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम ठाकरे ने कहा

* विक्रम ठाकरे की मोर्शी में भव्य रैली व प्रचार सभा

मोर्शी/दि.19-   जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है, उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा, ऐसा मोर्शी- वरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे विक्रम ठाकरे ने कहा. विक्रम ठाकरे प्रचार के अंतिम चरण की प्रचार रैली के बाद प्रचार सभा को मोर्शी में संबोधित कर रहे थे. इस प्रचार सभा में हजारों की संख्या में मतदाता व समर्थक उपस्थित थे.

प्रचार सभा में विक्रम ठाकरे ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि राजनीति के लिए राजनीति न करते हुए समाज कारण यह मेरा पिंड है. जनता के न्याय व उनके अधिकारों के लिए मैं सदा खडा रहूंगा और यही मेरी प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर उन्होंने सभा में उपस्थित मतदाताओं से भावनिक आवाहन करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो मुझ पर विश्वास जताया है. उसे मैं टूटने नहीं दूंगा- मोर्शी- वरूड निर्वाचन क्षेत्र के किसान, खेतीहर मजदूर व मातृशक्ति को अपनी नजरों के सामने रखकर कार्य करूंगा.

विक्रम ठाकरे ने आगे कहा कि आपने मुझे निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनकर दिया तो मैं निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा कटिबध्द रहूंगा. निर्वाचन क्षेत्र में शुरू से ही प्रस्थापित अभिमानी नेताओं का राज रहा है. इन सभी को अपनी जगह दिखाकर योग्य उम्मीदवार का चयन करें, ऐसा आवाहन उन्होंने अपनी प्रचार सभा के अंतिम दिन मतदाताओं से किया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button