* युवाओं को रोजगार सहित महिलाओं के लिए उद्योग निर्माण करने का लिया संकल्प
तिवसा/दि.19– पिछले 15 सालों में निर्वाचन क्षेत्र की सामान्य जनता का शोषण हुआ है. विकास कार्यो को लेकर किसी प्रकार का ठोस नियोजन नहीं किया गया. सिर्फ मतदाताओं के भरोसे पर राजकीय रोटियां सेंकने का काम किया गया. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में विकास की बयार चलेगी. आनेवाला समय यहां के मतदाताओं के लिए स्वर्णकाल होगा. मैं चुनकर आने के बाद निर्वाचन क्षेत्र का काया पालट करके दिखाउंगा, ऐसा विश्वास महायुति के अधिकृत उम्मीदवार राजेश वानखडे ने मतदाताओं के समक्ष व्यक्त किया. वे तिवसा में आयोजित चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार सभा में संबोधित कर रहे थे.
राजेश वानखडे ने आगे कहा कि तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता सुजान है विगत चुनाव में यहा कि विधायक को घर का रास्ता दिखाया जाना तय था. किंतु कुछ सामाजिक समीकरणों की वजह से वह जीत पायी थी. इस बार जनता में विद्यमान विधायक के प्रति तीव्र आक्रोश है. अब उन्होंने किसी प्रकार का अर्थपूर्ण प्रयोग भी किया तो वह सफल नहीं हो पायेगी. निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में व मंत्री रहते हुए साधे रास्ते, पेयजल, ऐसी सामान्य मूलभूत सेवाओं से वंचित रखा गया.
निवार्चन क्षेत्र के गांव में अच्छे रास्ते नहीं है, शालाओं में पर्याप्त सुविधा नहीं हैं. पेयजल का भी नियोजन नहीं है. यातायात के भी पर्याप्त साधन नहीं है. युवाओं को रोजगार, एमआयडीसी में 75 फीसदी स्थानिकों को रोजगार गांव- गांव में अभ्यासिका यह सभी अपेक्षित है. विद्यमान विधायक द्बारा पिछले 15 साल के कार्यकाल में नहीं किया गया. मतदाता मुझे एक अवसर दें. जो 15 साल में नहीं हो सका. मैं उसे अपनी जिम्मेदारी समझकर पूर्ण करूंगा, ऐसा विश्वास राजेश वानखडे ने जताया.
पिछले कुछ दिनों से मेरी संवाद रैली, बाइक रैली व प्रचार सभाओं को उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया गया. निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. निर्वाचन क्षेत्र में मैंने विधायक न रहते हुए भी 70 करोड के विविध विकास कार्य किए. जिन्हें रास्ते की आवश्यकता थी. उन्हें रास्ते बनाकर दिए. उन ग्रामवासियों का प्रेम और आशीर्वाद मेरे साथ है. जनता को अब बोलनेवाला नहीं बल्कि काम करनेवाला नेता चाहिए. जिसकी वजह से परिवर्तन अटल है. मैं 25 हजार मतों से जीतूंगा, ऐसा मुझे विश्वास है राजेश वानखडे ने इस प्रकार का विश्वास मतदाताओं के समक्ष जताया.