अन्य

आईआईएमसी के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लेंगे सहभाग

गोवा में कल से 28 नवंबर तक आयोजन

अमरावती /दि.19– भारतीय जनसंचार संस्थान पश्चिम क्षेत्रीय परिसर के तीन विद्यार्थी गोवा में आयोजित 55 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए सोमवार 18 नवंबर को रवाना हुए. आईआईएमसी अमरावती परिसर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रमेश राजेशसिंह कुशवाहा, सहायक प्रो. डॉ. विनोद निताले, डॉ. आदित्य मिश्रा, चैतन्य पाटिल, जयंत सोनोने, निकिता वाघ तथा समस्त कर्मचारियों ने इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. यह आईआईएमसी अमरावती परिसर की तरफ से विद्यार्थी वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग करेंगे.
गौरतलब है कि, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, फिल्म निर्माता, फोटोग्राफर, फिल्म उद्योग के पेशेवर व फिल्म प्रेमियों के लिए दुनियाभर के बेहतरीन सिनेमा तक पहचान करने का एक महत्वपूर्ण मंच है. भारतीय जनसंचार संस्थान सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक अनुभव के माध्यम से छात्रों को पत्रकारिता का ज्ञान प्रदान करने के लिए नियमित रुप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है. इसके एक भाग के रुप में गोवा में आयोजित 55 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर रिपोर्टिंग करने के लिए इन विद्यार्थियों को भेजा गया है. इनका चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया है. इनमें मराठी पत्रकारिता विभाग की छात्रा अंकिता बाबरे, हिंदी पत्रकारिता विभाग के छात्र श्रेयांश सिंह और अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के सौरवकुमार का नाम शामिल है. यह विद्यार्थी सोमवार को अमरावती से नागपुर के लिए रवाना हुए. 19 नवंबर को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनेशनल हवाईअड्डे से विमान से गोवा के लिए रवाना हो गए. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा के सहयोग से 22 से 28 नवंबर तक किया जाता है. भाग लेनेवाले छात्रों को पत्रकारिता, समाचार लेखन, साक्षात्कार, फिल्म समीक्षा आदि का प्रशिक्षण मिलेगा. इन विद्यार्थियों को आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर, उपमहानिदेशक डॉ. निमिष रस्तोगी आदि ने शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button