रेल्वे आरक्षित ई-टिकट की अवैध विक्री
अकोला/दि.21-आयआरसीटीसी पोर्टल से आरक्षित ई-टिकट निकालकर उसकी अवैध विक्री करने के मामले में अकोला पुलिस दल ने 19 नवंबर को एक शख्स को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है. इस शख्स के पास से 44 हजार 826 रुपए के 15 टिकट भी जब्त किए है. सुहास भास्करराव पाटिल (46, अकोला) आरोपी का नाम है.
ऑपरेशन उपलब्ध अंतर्गत यह कार्रवाई की गई. जांच अधिकारी आरोपी के निवासस्थान जाने पर वह शख्स घर पर मौजूद नहीं था. आरोपी को नोटिस देने के बाद वह आरपीएफ पुलिस के सामने हाजिर हुआ. दौरान आरोपी ने अधिकृत एजंट आईडी तथा खुद के व्यक्तिगत यूजर आयडी का उपयोग करने की बात कबूल की. उसके पास से 14 पुराने व 1 लाइव ई-रेल आरक्षण टिकट बरामद किया गया. तथा एक मोबाइल जिसकी कीमत सात हजार रुपए है, वह जब्त किया गया. आरोपी ने अपने यूजर आयडी के माध्यम से जरूरतमंद यात्रियों के लिए रेलवे टिकट तैयार कर प्रत्येकी 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क वसुलने की बात कबूल की.