अन्य

पुरानी मुर्तियों का किया विसर्जन

श्रीकृष्ण भक्त मंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.30– श्रीकृष्ण भक्त मंडल की ओर से अनेकों बार परिसर के नागरिकों को देवी-देवताओं की मुर्ति जिस भावना से पुजी जाती है. उसी तरह विसर्जन करने की सलाह दी गयी थी. मगर फिर भी कई लोग परिसर में मुर्तियों को रख कर ऐसी ही छोड देने के के चलते श्रीकृष्ण मंडल की ओर से इन मुर्तियों को उठाकर पुजन किया गया व विसर्जन किया गया.
पूजा कॉलोनी परिसर में मंडल की ओर से कई बार नागरिकों को सलाह देकर समझाया गया था कि किसी भी खुले स्थान पर मुर्ति न रखी जाए. क्योंकि कई बार खुले स्थान पर मुर्तियों को रखने से मुर्तियां टुट-फुट जाती है. जिसके कारण मुर्तियों की विडंबना होती है. कई बार खुले स्थान पर मुर्तियों को ऐसे ही रख देने के कारण यहां घुमने वाले बच्चों के व्दारा भी मुर्तियों को नुकसान पहुंचाया जाता है. बावजुद इसके कई नागरिक ऐसे ही खुले स्थान पर देवी-देवताओं की मुर्तियों को छोड देने के कारण श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने इन मुर्तियों को एकत्र कर उनकी पुजा कर विधीवत विसर्जन किया. इस समय सतीश ढेपे, विनायक बोदडे, भालचंद्र काले, सुरेश भुते, प्रकाश लकडे, पार्थ ढेपे, ओम गुप्ता, प्रकाश लाकडे, विजय अनासने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button