अमरावती/दि.2– केंद्र सरकार द्वारा हिट एण्ड रन को लेकर बनाये गये कानून को खुद पर अन्यायकारक बताते हुए ट्रक व टैंकर सहित अन्य निजी वाहन चालकों द्वारा हडताल शुरु कर दी गई है. साथ ही जगह-जगह पर रास्ता रोको आंदोलन भी किया जा रहा है. जिसका फटकार राज्य परिवजन महामंडल की एसटी बसों पर भी पडा है तथा अमरावती विभाग से आंतरराज्य यात्री व माल ढुलाई करने वाली बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इस हडताल के चलते अमरावती विभाग की करीब 10 फेरियों का नियोजन गडबडा चुका है. वहीं अमरावती से भोपाल पहुंची एसटी बस इस आंदोलन की वजह से वहीं पर अटक गई है, ऐसी जानकारी रापनि के स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई है.
अमरावती विभाग से रोजाना मध्यप्रदेश के खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर, मुलताई, छिंदवाडा, भोपाल, बैतुल व पांढुर्णा जैसे शहरों हेतु एसटी बसे चलाई जाती है. इस समय केंद्र सरकार द्वारा हिट एण्ड रन जैसे मामलों के लिए बेहद सख्त कानून लाया गया है. जिसे रद्द करने के लिए ट्रक चालकों व मालिकों सहित अन्य निजी वाहन चालकों ने 1 जनवरी से हडताल करनी शुरु कर दी है. जिसके तहत जगह-जगह पर रास्ता रोकों आंदोलन भी किया जा रहा है. वहीं इस आंदोलन की वजह से राज्य परिवहन निगम की अंतरराज्यिय फेरियों का नियोजन गडबडा गया है और अमरावती विभाग से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाली 10 फेरियां प्रभावित हुई है. जिसके चलते रापनि प्रशासन द्वारा इन बसों को फिलहाल जिलांतर्गत फेरियों पर लगाकर चलाया जा रहा है. वहीं अमरावती से भोपाल हेतु रवाना हुई बस इस समय रास्ता रोको आंदोलन की वजह से भोपाल में ही रोककर रखी गई है, ऐसी जानकारी रापनि के स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई है.
* हिट एण्ड रन कानून के खिलाफ निजी वाहन चालकों द्वारा आंदोलन शुरु किया गया है. इस आंदोलन की वजह से अमरावती रापनि विभाग से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाली एसटी बसों की फेरियां प्रभावित हुई है. जिसके चलते इन बसों को जिलांतर्गत फेरियों पर चलाया जा रहा है. अन्य मार्गों पर एसटी बसों की आवाजाही नियमित तौर पर चल रही है. इस हडताल से रापनि का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
– योगेश ठाकरे,
प्रभारी विभागिय यातायात अधिकारी,
रापनि अमरावती विभाग.