अन्य

27 दिन में पुलिस ने 22. 200 लीटर दारू जप्त की

12.16 लाख रुपये कीमत की

* पुलिस आयुक्तालय के 10 थाना क्षेत्र में कार्रवाई

अमरावती/दि.12– विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. बावजूद इसके मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कई उम्मीदवारों व्दारा दारू व अन्य मादक वस्तुओं का वितरण किया जाता है. इन नशीले पदार्थो पर रोक लगे व आरोपियों पर कार्रवाई हो. इसी की दखल लेते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर चुनाव दौैरान 27 दिन के भीतर 10 थाना क्षेत्रो में 37 किलो गांजा व 22.200 लीटर दारू सहित लगभग 85 लाख रुपये का माल जब्त किया.

चुनाव दौरान मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने के लिए अवैध रुप से शराब व मादक वस्तुओं का वितरण कई उम्मीदवार करते है. चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के चलते चुनाव प्रचार के बीच 27 दिन में पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले 10 थाना क्षेत्रों में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें 37 किलो गांजा, 12 लाख 16 हजार रुपये की 22.200 लीटर दारू सहित इनका यातायात करने वाले वाहन सहित 85 लाख रुपये का माल जप्त किया गया. वही कई आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया.

Related Articles

Back to top button