* योजना में केंद्र सरकार की तरह ही होंगे मानक
अमरावती/दि.2- कृषि व्यवसाय एवं किसानों का सम्मान करने हेतु शुरु की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तर्ज पर अब महाराष्ट्र सरकार व्दारा राज्य में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना पर अमल किया जाएगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विगत 10 फरवरी को इस बारे में घोषणा की थी. जिसका लाभ जारी मई माह से किसानों को मिलने की उम्मीद है. ऐसा होने पर अब किसानों को प्रत्येक 3 माह में 2 हजार की बजाए 4 हजार रुपए का आर्थिक लाभ मिलेगा.
बता दें कि पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त का लाभ जिले के 95 हजार 30 किसानों को मिला था. जिसके तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2-2 हजार रुपए का आर्थिक लाभ जमा कराया गया था. वहीं अब केंद्र व राज्य सरकार व्दारा 2-2 हजार रुपए यानी कुल 4 हजार रुपए किसानों के बैंक खातों में जमा कराए जाएंगे. पीएम किसान योजना में जिले के 3 लाख 27 हजार 175 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन किया था. जिसके बाद 3 लाख 22 हजार 452 किसानों को इस योजना की पहली किश्त का लाभ मिला था. पश्चात इस योजना में कई अपात्र किसान रहने के चलते उनके नाक कांटे गए. साथ ही आयकरदाता व नौकरी करनेवाले लोगों के नाम भी पात्र लाभार्थियों के नाम भी सूची से हटा दिए गए.
* ऐसी है राज्य की योजना
केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की योजना की 14वीं तथा राज्य सरकार व्दारा चलाई जानेवाली योजना की पहली किश्त मई माह में एक साथ मिलने की संभावना है.
* मई माह में किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपए
केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना के तहत 2 हजार रुपए की 14वीं किश्त मई माह के दौरान किसानों के खातें में जमा की जाएगी.
– इसके साथ ही राज्य सरकार व्दारा चलाई जानेवाली नमो शेतकरी महासम्मान योजना के तहत 2 हजार रुपए की पहली किश्त भी संबंधित किसानों के खातों में जमा कराया जाएगा.
* वित्त मंत्री फडणवीस ने की थी घोषणा
केंद्र की तर्ज पर किसानों के लिए राज्य में भी सम्मान निधि योजना चलाए जाने की घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट सत्र के दौरान की थी. इस योजना के लिए केंद्र वाली योजना के ही मानक लागू किए गए है और उसी तर्ज पर यह योजना राज्य में चलाई जाने वाली है. जिसके चलते किसानों की आशाएं पल्लवीत हो गई है.
* किस तहसील में कितने लाभार्थी
तहसील लाभार्थी
अमरावती 6131
तिवसा 5208
भातकुली 5730
चांदूर रेलवे 6075
धामणगांव 4129
नांदगांव 5153
अचलपुर 10012
चांदुर बाजार 8214
मोर्शी 9233
वरुड 8937
दर्यापुर 9519
अंनगांव 5017
धारणी 4595
चिखलदरा 3064
* 12 करोड की वसूली बाकी
पीएम किसान सम्मान योजना में 11174 आयकरदाता किसानों ने 12.07 करोड रुपए का लाभ लिया है. जिसमें से 1852 किसानों ने 1.66 करोड रुपए की रकम वापिस लौटा दी है. वहीं शेष वसूल पात्र रकम के लिए संबंधित किसानों के सातबारा पर आर्थिक बोझ चढाया जा रहा है.
– इसके अलावा इस योजना में 14546 अपात्र खाताधारकों व्दारा 16.71 करोड रुपए का लाभ लिया गया है. इसके बाद केवल 113 किसानों ने तत्काल 8.28 लाख रुपए वापिस लौटाए है. इसके अलावा शेष खाताधारकों से रकम वसूल करने का काम किया जा रहा है.