अन्य

अजयकुमार गुजर सहित दो आरोपी अकोट पुलिस की गिरफ्त में

मामला एसटी कर्मचारियों से धोखाधड़ी का

अकोला/दि.16- एसटी कर्मचारियों को आर्थिक रुप से फंसाये जाने के मामले में कनिष्ठ वेतन श्रेणी एसटी कर्मचारी संगठना के अध्यक्ष अजयकुमार गुजर व अकोट आगार के वाहक प्रफुल्ल गावंडे को अकोट शहर पुलिस ने शुक्रवार को ताबे में लिया. गुजर को औरंगाबाद से तो गावंडे को अकोला से अकोट पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ंंमहाराष्ट्र एसटी कामगार सेना के कार्याध्यक्ष विजय मालोकार ने अकोट शहर पुलिस थाने में दर्ज की शिकायत पर सोमवार को अपराध दर्ज किया गया. एसटी कर्मचारियों की हड़ताल मामले में न्यायालयीन काम के लिए कर्मचारियों से प्रत्येकी 300 से 500 रुपए जमा किए गए थे. अकोट आगार के कर्मचारियों द्वारा संकलित किए गए 74,400 रुपए 14 नवंबर 2021 को अकोट आगार के वाहक प्रफुल्ल गावंडे ने अजयकुमार गुजर के बैंक खाते में भेजे. अजयकुमार गुजर ने 28 दिसंबर 2021 को एड. जयश्री पाटील के पास पैसे जमा किए गए हैं, ऐसी घोषणा की. एड. जयश्री पाटील की मध्यस्थता से एसटी कर्मचारी संगठना के अजयकुमार गुजर व एड. गुणरत्न सदावर्ते ने प्रफुल्ल गावंडे से एसटी कर्मचारियों द्वारा जमा किए गए 74,400 र ुपए और अन्य जमा राशि संगनमत कर स्वीकारी, ऐसी शिकायत विजय मालोकार ने दर्ज की. इस मामले में औरंगाबाद के अजय गुजर, मुंबई के एड. गुणरत्न सदावर्ते, एड. जयश्री पाटील व अकोट के प्रफुल्ल गावंडे के खिलाफ दफा 420, 34 के तहत सोमवार को अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में औरंगाबाद से अजयकुमार गुजर को पुलिस ने ताबे में लिया. वाहक प्रफुल्ल गावंडे को भी अकोट पुलिस ने अकोला से गिरफ्तार किया. दरमियान इस मामले के आरोपी प्रफुल्ल गावंडे ने अकोला में पत्रकार परिषद लेकर हमें फसाया गया है ऐसा कहा. कर्मचारियों ने जमा की रकम मैंने सिर्फ गुजर को भेजी. आगे उन्होंने उन पैसों का क्या किया? इस बात की जानकारी न होने की बात गावंडे ने कही.

Related Articles

Back to top button