अन्यअमरावती

इझी लोन के नाम पर युवती को लगाया 94 हजार का चुना

अमरावती/दि.15 – इझी लोन के नाम पर एक युवती के साथ 94 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगबाजी की गई. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जुलाई को उजागर हुई. जिसकी शिकायत मिलने पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
शिकायत के मुताबिक एक युवती को एक अनजान नंबर से मोबाइल कॉल आयी. जिस पर दूसरी ओर से बताया गया कि, उसे ‘पे-यू’ एप के जरिए लोन उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके बाद उसके वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर उसे लोन मंजूर हो जाने की बात कही गई और रकम जमा करने से पहले प्रोसेसिंग फिस के पैसे भेजने हेतु कहा गया. जिसके बाद लोन देने के नाम पर उक्त युवती से कुल 94 हजार रुपए मंगवाए गए और हर बार उसे तीन दिन के भीतर अब लोन की रकम मिलने का झांसा दिया गया. ऐसे मेें जब काफी दिन हो गए और रकम जमा नहीं हुई, तो उक्त युवती को अपने साथ हुई जालसाजी समझ में आयी और उसने गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

Related Articles

Back to top button