अन्य

तक्षशिला महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती

700 से अधिक उपस्थितों ने किया सामूहिक अभिवादन

* श्री दादासाहब गवई चेेरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन
अमरावती/दि. 16-श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित तक्षशिला महाविद्यालय में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई. तक्षशिला के प्रांगण में जयंती की पूर्व संध्या पर रात 12 बजे सामूहिक अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 700 से अधिक उपस्थितों ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का सामूहिक अभिवादन किया. इस समय संस्था के सचिव प्रा. पी.एस. आर. राव संस्था की शैक्षणिक गुणवत्ता प्रमुख डॉ. वर्षा गावंडे, डॉ. अंजनकुमार सहाय, प्राचार्य डॉ. पडवाल मल्लू, प्रा. यशवंत हरणे, डॉ. कमलाकर पायस, डॉ. रेखा परवतकर, निलेश देशमुख, प्रा. सचिन पंडित सहित संस्था के प्राध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी उपस्थित थे.
श्री दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. उसी का ही एक भाग यानी इस साल लगभग 2 हजार आदिवासी विद्यार्थियों को नि:शुल्क शालेय साहित्य का वितरण किया गया तथा 15 विद्यार्थियों को प्रतिनिधि स्वरूप में शालेय साहित्य का वितरण किया गया. दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित तक्षशिला महाविद्यालय, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय, रामकृष्ण महाविद्यालय, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अध्यासन केन्द्र, बुुध्दिष्ट स्टेडी सेंटर पाली विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना व आयक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 14 अप्रैल तक व्याख्यानमाला का आयोजन साथ ही शैक्षणिक साहित्य का वितरण वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. व्याख्यानमाला का उद्घाटन संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के हस्ते किया गया.

Related Articles

Back to top button