अन्य

तिवसा में 80 व भातकुली में 72 उम्मीदवार मैदान में

रंग पकड रहा नगर पंचायतों का चुनाव

अमरावती/दि.8– आगामी 21 दिसंबर को जिले की तिवसा व भातकुली नगर पंचायत के चुनाव होने जा रहे है. जिसके लिए नामांकन पेश करने की अंतिम तिथी कल 7 दिसंबर थी. नामांकन पेश करने का समय समाप्त होने तक तिवसा नगर पंचायत में 80 व भातकुली नगर पंचायत में 72 उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने नामांकन पेश किये जा चुके थे.

* तिवसा में अंतिम दिन 63 प्रत्याशियों के नामांकन
– वॉर्ड क्रमांक 2, 7 व 8 के चुनाव स्थगित
तिवसा नगर पंचायत में 17 वॉर्डों के लिए होनेवाले चुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन 63 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पत्र पेश किया गया. यहां पर अब तक कुल 80 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया जा चुका है. वहीं वॉर्ड क्रमांक 2, 7 व 8 पिछडावर्गीय संवर्ग हेतु आरक्षित रहने के चलते इन वॉर्डों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि, नगर पंचायत के चुनाव हेतु 1 दिसंबर से नामांकन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हुई. किंतु शुरूआती दिनों के दौरान एक भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पेश नहीं किया गया. पश्चात 6 दिसंबर को 17 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया गया. वहीं गत रोज नामांकन पेश करने के अंतिम दिन 63 प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई. ऐसे में अब फिलहाल चुनावी मैदान में कुल 80 उम्मीदवार है. पिछली बार की तुलना में इस बार प्रत्याशियों की संख्या कुछ कम है. इस चुनाव में जहां एक ओर कांग्रेस, शिवसेना, राकांपा, भाजपा, युवा स्वाभिमान पार्टी, वंचित बहुजन आघाडी, प्रहार जनशक्ति पार्टी व मनसे द्वारा स्वतंत्र तौर पर अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे गये है. वहीं किसी भी पार्टी की उम्मीदवारी नहीं मिलने के चलते कई निर्दलियोें ने भी अपने नामांकन पेश किये है. ऐसे में यहां पर चुनाव काफी रोचक दिखाई देगा.

* भातकुली में अंतिम दिन 42 प्रत्याशियों के नामांकन
– वॉर्ड क्रमांक 7 का चुनाव स्थगित
भातकुली नगर पंचायत के 17 वॉर्डों में से वॉर्ड क्रमांक 7 का चुनाव ओबीसी आरक्षण के चलते स्थगित कर दिया गया है. वहीं शेष 16 वॉर्डों के लिए अब तक 72 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पेश किये गये है. जिसमें से नामांकन पेश करने की अंतिम तिथी यानी मंगलवार 7 दिसंबर को 42 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पेश किये गये. भातकुली नगर पंचायत में भी विगत 1 दिसंबर से नामांकन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की गई. किंतु शुरूआती दौर में प्रस्तुत होनेवाले नामांकनों की संख्या काफी कम थी. वहीं अब कुल 72 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना, युवा स्वाभिमान व भाजपा के प्रत्याशियों सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों का समावेश है. यहां पर शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा महाविकास आघाडी के तौर पर चुनाव लड रहे, वहीं युवा स्वाभिमान पार्टी व भाजपा द्वारा अपने दम पर चुनाव लडा जा रहा है. साथ ही कुछ इच्छुकों ने पार्टी द्वारा टिकट दिये जाने से इन्कार किये जाने के चलते बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया है.

Related Articles

Back to top button