अन्य

तिवसा क्षेत्र में एड. यशोमति ठाकुर की जनसंवाद यात्रा को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद

गांव-गांव में महिलाओं को जनसामान्य द्वारा किया जा रहा स्वागत

* खोलापुर गांव में पदयात्रा रही बेहद शानदार व सफल
अमरावती/दि.14– विधानसभा चुनाव हेतु तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी के तहत कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी रहनेवाली एड. यशोमति ठाकुर द्वारा अपने प्रचार हेतु निकाली जा रही जनसंवाद यात्रा को तिवसा शहर व तहसील सहित पूरे निर्वाचन क्षेत्र में जगह-जगह जबरदस्त प्रतिसाद व समर्थन मिल रहा है. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर का पूरे निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं एवं सर्वसामान्य नागरिकों की ओर से शानदार स्वागत भी किया जा रहा है. अपने प्रचार दौरे के तहत एड. यशोमति ठाकुर ने गत रोज खोलापुर गांव में जनसंवाद यात्रा निकालते हुए गांववासियों से संवाद साधा तथा उनके समक्ष अपने द्वारा किए गए विकास कामों की जानकारी रखने के साथ ही भविष्य में किए जानेवाले विकास कामों का नियोजन भी प्रस्तुत किया. जिसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर ने तिवसा मतदान क्षेत्र के मतदाताओं से हमेशा की तरह साथ व समर्थन देने का आवाहन भी किया.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपना प्रचार करने हेतु जनसंवाद यात्राओं का आयोजन करते हुए पदयात्रा कर रही कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर द्वारा नागरिकों से संवाद साधते हुए कहा जा रहा है कि, विगत 15 वर्षों के दौरान तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सभी लेागों ने मुझे भरपूर प्रेम व स्नेह दिया और मुझे अपने पारिवारिक सदस्य के तौर पर अपने परिवार में शामिल भी किया. इन 15 वर्षों के दौरान तिवसा निर्वाचन क्षेत्रों की जनता के लिए मैंने सभी लोगों का साथ लेकर भरपूर काम किये और उन सभी कामों की साक्षी तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता है. जिसके बारे में किसी को भी अलग से कुछ बताने की जरुरत नहीं है. इसी जनसेवा की विरासत को आगे बढाने के लिए मैं एक बार फिर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर तिवसा निर्वाचन क्षेत्रवासियों के समक्ष हूं और सर्वधर्म समभाग के सिद्धांत को अपनाते हुए समाज के सभी घटकों का विकास करने हेतु प्रतिबद्ध हूं.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर द्वारा यह भी कहा जा रहा कि, उनका पूरा परिवार हमेशा से ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सेवा करने हेतु समर्पित रहा है तथा अपने दादा व पिता के पदचिन्हों पर आगे बढते हुए उन्होंने भी जनसेवा के व्रत व संकल्प को अपनाया है. साथ ही उन्हें बेहद खुशी है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानकर अपने सुख-दुख में शामिल होने का मौका दिया और उनका तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के साथ एक ऋणानुबंध तैयार हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी यशोमति ठाकुर के मुताबिक विधायक के तौर पर उन्होंने अपने 3 कार्यकाल दौरान तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु भरपूर कार्य किये और तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से मिले आशीर्वाद के दम पर ही वे महराष्ट्र के मंत्रिमंडल में भी शामिल हो पायी और उन्होंने मंत्री के तौर पर कोविड काल में अपनी जान का खतरा उठाकर काम किया. लेकिन उसी समय महाराष्ट्र में अलग तरह की राजनीति शुरु हुई और महाविकास आघाडी में शामिल घटक दलों में सेंध लगाते हुए विधायकों को फोडा गया. उस समय कई लोगों ने उन्हें भी लालच व प्रलोभन दिखाए. परंतु राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, वैराग्य मूर्ति गाडगे बाबा, रावसाहब ठाकुर व भैयासाहब ठाकुर के विचारों से मिले संस्कारों तथा अपने लोगों से मिली संभावना के चलते वे भ्रष्ट राजनीति को मूंहतोड जवाब देने की हिम्मत जुटा पायी.
इसके साथ ही कांंग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर द्वारा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से यह भी कहा जा रहा है कि, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र का मूल संस्कार गांधीवाद व सर्व धर्म समभाव का है. जिसे संरक्षित रखने के साथ ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान को बनाये रखने का काम उन्होंने हमेशा ही किया है और यह काम वे आगे भी करती रहेंगी. अत: तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने उनकी दावेदारी का समर्थन करते हुए आगामी 20 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए. कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर के चुनाव प्रचार में कांग्रेस सहित शिवसेना (उबाठा), राकांपा (शरद पवार गुट) व रिपाइं (गवई गुट) सहित विभिन्न समविचारी दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में हिस्सा ले रहे है. साथ ही साथ एड. यशोमति ठाकुर की दावेदारी को तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों का खुला समर्थन भी मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button