अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

भारत जोडो ट्राफी टेनिस क्रिकेट स्पर्धा 15 फरवरी से

भारत के पूर्व कप्तान धोनी को किया आमंत्रित

अमरावती/दि.1– आगामी 15 फरवरी से स्थानीय गाडगे नगर रोड स्थित जिला क्रीडा संकुल पर लोकनेता स्व. भैयासाहब ठाकुर की स्मृति में कांग्रेस पार्टी की ओर से भव्य भारत जोडो ट्राफी टेनिस क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में अमरावती जिले सहित राज्य के कई प्रसिद्ध टीमें शामिल होगी.
आयोजक नीलेश गुहे ने बताया कि इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार स्व. कुमार साहब ठाकुर की स्मृति प्रित्यर्थ में डॉ. राजीव ठाकुर की ओर से 1 लाख रुपए दिया जाएगा. वहीं द्बितीय पुरस्कार विधायक बलवंत वानखडे की ओर से 71 हजार रुपए दिया जाएगा. इसके अलावा तहसील स्तर पर प्रथम पुरस्कार 31 हजार व द्बितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया है. यह भव्य-दिव्य क्रिकेट स्पर्धा तकरीबन 17 से 18 दिनों तक खेली जाएगी. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए प्रमुख अतिथि के रुप में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी, दिनेश कार्तिक तथा वीरेंद्र सहवाग को भी आमंत्रित किया गया है. फिलहाल तीनों में से किसी भी क्रिकेटर ने अमरावती पधारने का समय तय नहीं किया है. किंतु इन तीनों में से एक क्रिकेटर का अमरावती आना लगभग तय माना जा रहा है. विशेष सूत्रों व्दारा मिली जानकारी के मुताबिक तिवसा की विधायक तथा पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने स्वयं महेंद्रसिंह धोनी के सहायक एवं उनके कुछ निजी परिजनों से बातचीत की है तथा उन्हें अमरावती आने निमंत्रण दिया है. बताया जाता है कि इस स्पर्धा के आयोजन समिति में पंकज मोरे, विजय घुगे, रितेश पांडव, राहुल येवले, परीक्षित जगताप, नीतेश वानखडे, उत्कर्ष देशमुख, वैभव देशमुख के साथ-साथ अनिकेत ढेगडे, रोहन चिमटे, शक्ति राठोड, सागर कलाने, स्वप्निल साव, नितिन काले, फिरोज शाह, गुड्डू हमीद, योगेश बुंदिले, संकेत कुलट, शिवानी पारधी, प्रसाद भगत, आदित्य पाटिल, अभिजीत मेश्राम, संकेत साहू, प्रथमेश गवई, सुजल इंगले, विक्की वानखडे एवं बंटी सिंह को रखा गया है. बताया जाता है कि इस स्पर्धा में दो अलग-अलग अंतिम मुकाबले होंगे. जिनमें ग्रामीण का अलग सामना तथा शहर का अलग सामना होगा. जानकारी के अनुसार ग्रामीण से 26 टीम तथा शहर से 32 टीम इस स्पर्धा में शामिल हुई. जिस कारण शहर और ग्रामीण के बीच अलग-अलग अंतिम मुकाबला होगा.

Related Articles

Back to top button