ई-गेमिंग में भारतीय अव्वल
प्यू रसर्च सेंटर की रिपोर्ट, वाट्सएप-फेसबुक चलाने में भारत नायजेरीया के पीछे
नई दिल्ली/दि.28– सोशल मिडीया कंपनी के लिए भारत भारत सबसे बडा बाजारपेठ है. फिर भी आबादी की तुलना में भारत में अभी भी अनेक देश से सोशल मिडीया का इस्तेमाल कर होता है. केनीया, नायजेरीया, मेक्सिको जैसे अनेक देश की तुलना में देश में वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि का इस्तेमाल काफी कम है. प्यू रिसर्च सेंटर ने भारत सहित विश्व के 8 देश में किए सर्वेक्षण में यह बात सामने आी है. लेकिन भारतीय ई-गेमिंग में अव्वल है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ई-गेमिंग बाजार 2025 तक 23 हजार करोड रुपए तक पहुंच सकता है.
भारत का ई-गेमिंग क्षेत्र करीबन 13 हजार 400 करोड रुपए का है. गेमिंग प्लैटफार्म विंजो के मुताबिक 2023 में देश में कुल 9.5 अब्ज गेमिंग ऍप्स डाउनलोड किए गए और विश्व स्तर पर डाउनलोड में भारत का हिस्सा 20 फीसद था.
* तीन चतुर्थांश लोग वॉट्सएप पर
सर्वेक्षण के मुताबिक अर्जेटिना, ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया, मेक्सिको, नायजेरिया, केनीया और दक्षीण अफ्रिका ऐसे 8 देशो में औसतन 73 प्रतिशत लोग वॉट्सएप और 62 प्रतिशत फेसबुक इस्तेमाल करते है.
बॉक्स
* कितने लोग सोशल मिडीया इस्तेमाल करते है?
देश वॉट्सएप फेसबुक इंस्ट्राग्राम एक्स
ब्राजील 90 75 63 22
मेक्सिको 83 75 42 30
अर्जेटिंना 88 75 54 22
केनीया 61 62 24 21
द.अफ्रिका 71 61 23 20
इंडोनेशिया 75 53 31 08
नायजेरीया 54 56 23 14
भारत 50 39 26 08
(सभी आंकडे प्रतिशत में)
– विश्व स्तर पर गेमिंग ऍप डाउनलोड में भारत का 20 प्रतिशत योगदान.
– गेमिंग एप्स देश में कुल 9.5 अब्ज बार डाउनलोड किया गया.
– भारत के 50 प्रतिशत लोग वॉट्सएप पर है और 39 प्रतिशत लोग फेसबुक पर है.
– ब्राजील में 90 प्रतिशत लोग वॉट्सएप है.