मोर्शी/दि.26– मोर्शी शहर में आज विश्व मलेरिया दिवस निमित्त नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. शहर के समाज कल्याण हॉस्टेल, पेठपुरा आंगनवाडी, मोर्शी बस स्थानक में मार्गदर्शन कार्यक्रम लिया गया. इस समय उपसंचालक अकोला डॉ कमलेश भंडारी, सहायक संचालक डॉ.बी. बी.गाढवे तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी, डॉ. दिनेश भगत व उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार तथा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन कोरडे के मार्गदर्शन में लिया गया. कार्यक्रम दौरान मलेरिया की रोकथाम हेतु जनजागृति की गई. तथा मच्छर उत्तपत्ति स्थानों पर गप्पी मछलियां छोडी गई.
इस समय स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलुरे,प्रकाश मंगले ,प्रशांत बेहरे, नंदू थोरात,नागेश उडगे, गजानन शिवणकर, कल्पना पंधरे, भारती राऊत तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.