अन्यअमरावती

विदेश छात्रवृत्ति में ओबीसी विद्यार्थी पर अन्याय

ओपन हेतु आय सीमा 20 लाख, ओबीसी के लिए 8 लाख क्यों?

अमरावती/ दि. 30-पिछडा वर्ग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु राज्य सरकार द्बारा विदेश छात्रवृत्ति दी जाती है. किंतु इसके कडे मापदंड के कारण अन्य पिछडा वर्ग अर्थात ओबीसी के छात्र-छात्राएं लाभ नहीं ले पाते. ओबीसी के लिए आय सीमा 8 लाख रूपए वार्षिक हैं. जबकि सामान्य अर्थात ओपन के विद्यार्थियों हेतु यही सीमा 20 लाख रूपए है. महात्मा फुले समता परिषद ने इसे ओबीसी पर अन्याय बताया है. उन्होंने ओबीसी के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के मापदंड लागू करने की मांग की है.
* छात्रवृत्ति क्रम में फर्क
समता परिषद का कहना है कि विदेशी विद्यापीठ हेतु ओबीसी विभाग में केवल 200 का क्रम रखा है. जबकि एससी प्रवर्ग हेतु यही क्रम 300 रखा गया है. इसलिए यह अंतर भी न रखने की मांग समता परिषद ने की है.
* आय मर्यादा 20 लाख करें
फूले समता परिषद के उपाध्यक्ष प्रा. दिवाकर गमे ने कहा कि विदेश छात्रवृत्ति में ओबीसी विद्यार्थियों पर अन्याय हुआ है. यह बात मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के ध्यान में ला दी है. ओबीसी विद्यार्थियों हेतु आय मर्यादा 20 लाख की जाए.

Related Articles

Back to top button