पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों के मतदान केन्द्र के लिए मैसूर से स्याई मंगवाई
10,415 मतदान केन्द्र के लिए लगेगी 20 हजार बोतल स्याई
बुलढाणा/दि.13– राज्यमें विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगेे. जिसमें पश्चिम विदर्भ के 94 लाख 50 हजार मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई जानेवाली स्याई मैसूर से मंगवाई गई है. पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों में कुल 10, 415 मतदान केन्द्र है. जिसके लिए 20 हजार 830 बोतल स्याई मंगवाई गई है.
पश्चिम विदर्भ की 30 सीटों पर कुल 509 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. सबसे ज्यादा उम्मीदवार अमरावती जिले से 8, बुलढाणा जिले से 7, यवतमाल जिले से 7, अकोला से 5, वाशिम से 3 उम्मीदवार चुनकर दिए जायेंगे. राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 9 करोड 70 लाख 25 हजार 199 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वहीं पश्चिम विदर्भ के 94 लाख 50 हजार 788 मतदाता , 10 हजार 415 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे. इन मतदाताओं के लिए विशेष मैसूर से स्याई मंगवाई गई है.
संपूर्ण राज्य में लगेगी 2 लाख 20 हजार स्याई की बोतल
राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 427 मतदान केन्द्र है. जिसमें मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई जानेवाली स्याई की 2 लाख 20 हजार बोतल लगेगी. इस स्याई की विशेषता यह है कि स्याई देश में केवल 2 ही जगह बनाई ही जाती है. उंगलियों पर अनेक दिनों तक स्याई का निशान रहता है.
* पश्चिम विदर्भ के मतदान केन्द्र व मतदाताओं की संख्या
जिला मतदान केन्द्र मतदाताओं की संख्या
बुलढाणा 2288 21 लाख 34500
अमरावती 2708 24 लाख 54548
यवतमाल 2578 22 लाख 52170
अकोला 1741 15 लाख 62 700
वाशिम 1100 10 लाख 6400
कुल 10,415 94 लाख 50788