अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर को जिला बनाकर कायापालट करने का इरादा

नारी सम्मान समारोह में सांसद नवनीत राणा ने कहा

* वाघा माता मंदिर परिसर में हुआ युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से महिलाओं का सम्मान समारोह
परतवाडा /दि. 29– अचलपुर को जिला बनाने की मांग पिछले काफी वर्षो से हो रही है. इस मांग को पूर्ण कर अचलपुर जिले का विकास के साथ इस जुडवा शहर का कायाकल्प करने का मेरा प्रयास है. शकुंतला रेलवे हम सबके दिल से जुडा विषय है. उसे अंग्रेजो के चंगुल से छुडा कर शीघ्र ही इस रेल मार्ग का ब्रॉडगेज में रूपांतरण होगा और नए साज के साथ शकुंतला फिर से पटरी पर दौडने लगेगी. महानुभाव की काशी कहलाने वाले रिद्धपुर में रेलवे स्टेशन बनाया गया है, ऐसा कथन सांसद नवनीत राणा ने किया. वह युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से स्थानीय वाघा माता देवस्थान में आयोजित जुडवा शहर की महिलाओं का सम्मान व साडी-चोली-वान वितरण कार्यक्रम में बोल रही थी.
इस कार्यक्रम में 15 हजार महिलाओं को सम्मान व साडी-चोली व वान वितरित किया गया. मंच पर विधायक रवि राणा, वाघा माता देवस्थान के अध्यक्ष अजय दीक्षित महाराज, डागा, जीतू दुधाने, ज्योति सैरिसे, मनीष अग्रवाल, उपेन बचले, रवि गवई, चंदा लांडे, अर्चना तालन, मुरलीधर ठाकरे, धवणे, सुमन गणेशे, मनीषा गणेशे, निशा गावंडे, सारिका बटुले, वंदना भागवत उपस्थित थे. विधायक रवि राणा ने अपने संबोधन में कहा कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा पठन याने राजद्रोह के आरोप में हम दोनों को गिरफ्तार कर जेल में भेजा. तब स्थानीय विधायक चुप क्यों थे, आने वाले मई माह में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुख से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है. उस समय सभी भक्तों के भोजन का खर्च सांसद नवनीत राणा अपने वेतन से करेंगी.
अपने निर्वाचन क्षेत्र को भगवान भरोसे छोडकर घुमनेवाले नौटंकीबाज स्थानीय विधायक को जनता ही सबक सिखाएगी. जिसके प्रतिसाद में उपस्थितों ने तालियों की कडकडाहट के साथ स्वागत किया. उपस्थित हजारो महिलाओं को सांसद नवनीत राणा ने सम्मानित किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए सुनील राणा के मार्गदर्शन में अविनाश काले, मनोज ढवले, राजू लोहिया, बंटी केजरीवाल, रवि वानखेडे, राहुल वानखेडे, तमीज शाह, विवेक ठाकुर, अनुराग बोरकर, कैलाश गणेशे, अमोल धोतरे, डॉ. अमोल पवार, राम नंदवंशी, नितिन यादव, अंबुलकर, पल्लवी गोस्वामी, साक्षी उमप, कांचन कडू, हरीश शिंपीकर, पवन कापशीकर, सुनीता सावरकर, आगाशे, दीपक जलकारे आदि ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button