अन्य

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आंतर्राष्ट्रीय योग दिन

हरिहर गिलोरकर ने सिखाए विभिन्न आसन

अमरावती/दि.21 – योग एक अनुशासन है, यह चित्त और वृतियों का निरोध है. जो तन- मन- धन को निर्मल रखता है. साथ ही विश्व भर में 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य के दक्षिणायन हो जाने के बाद यह दिन वर्ष का सबसे लंबा होता है एवं योग मनुष्य को दीर्घायु बनाता है. हमारे देश के समृद्ध इतिहास, ज्ञान पद्धति एवं साहित्य को परिलक्षित करने हेतु अग्रणी शिक्षण संस्था डीपीएस अमरावती के भव्य मुक्ताकाश में अत्यंत सुहावने मौसम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि हरिहर गिलोरकर जो कि एक उत्कृष्ट योग शिक्षक होने के साथ ही अमरावती पतंजलि के सचिव के रूप में कार्यरत है. डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया. इसके उपरांत उनके द्वारा योग की उपयोगिता बताते हुए अनेकों आसनों को बच्चों एवं उपस्थित स्टाफ को सिखाया गया.
डीपीएस अमरावती के छात्र-छात्राओं आनंदी ढोक, पालक माहुलकर, विवान सोनी, तिया लोया, जिया लोया, रणविजय देशमुख, विदिषा सोनी, सेजल मुंडे, विप्रा पटले ,सक्षम गोदरे एवं विधि लड्ढा द्वारा उच्च स्तर के आसनों, आयामों का प्रदर्शन करके सभी का मन मोह लिया एवं सभी को प्रेरित किया. इन सभी को डीपीएस के शिक्षक सजल मंडल एवं शिक्षिका संगीता साहू द्वारा मार्गदर्शन दिया गया. योगा को सूर्य नमस्कार से आरंभ किया गया तत्पश्चात योगाभ्यास पर्वतासन, भुजंगासन, वृक्षासन, गोमुखासन, ब्रजआसन जैसे अनेकों योगासन एवं प्राणायाम के अभ्यास किए गए, जिसमें सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया. संस्था के प्राचार्य हिमाद्री देसाई ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें योग से अनुशासन का महत्व बताते हुए इस से जीवन में प्राप्त होने वाली उपलब्धियों को समझाया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका शुभेक्षा प्रकाश द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. राष्ट्रगान के साथ समाप्त होने से पूर्व सभी ने शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक रूप से मजबूत रहने का संकल्प लिया.

Related Articles

Back to top button