अन्य

पुणे-अंजनी एक्सप्रेस के पहिये में फसा लोहे का गेट

बडा हादसा टला, तीन घंटा देरी से पहुंची नागपुर ट्रेन

नागपुर/दि.17– नागपुर की ओर आ रही पुणे-अंजनी एक्सप्रेस ट्रेन के चक्के में लोहे का गेट फस गया. दरअसल यह गेट किसी मालगाडी के रैक का था. जो पटरी पर गिर गया था. ट्रेन गुजरते ही यह गेट पहिये में फसने से ट्रेन डगमगाई और कुछ ही दूरी पर जाकर रुक गई. ट्रेन में बैठे यात्रियों की चीख पुकार मच गई. गनीमत रही कि कोई बडा हादसा नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस कटर से पहिए में फंसे गेट को निकाला गया और ट्रेन को रवाना किया गया. यह ट्रेन नागपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से पहुंची.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे से नागपुर की ओर आ रही ट्रेन क्रमांक 22123 पुणे- अंजनी एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे अकोला से बडनेरा स्टेशन के बीच दौड रही थी. इस रेल रुट पर किसी मालगाडी की रैक का गेट पडा हुआ था. तेज रफ्तार दौड रही पुणे-अंजनी एक्सप्रेस के एच-1 कोच के पहियों में यह गेट बुरी तरह से फस गया. ट्रेन की चाल बिगडते ही लोको पायलट ने गाडी को रोका और सूचना अधिकारियों को दी गई. गैस कटर की सहायता गेट को काट कर निकाला गया और ट्रेन को रवाना किया गया.

एच-1 कोच का पानी, एसी टैंक, पाइप लाइन क्षतिग्रस्त
एच-1 फर्स्ट क्लास कोच के पहिए में गेट फसने से कोच के पानी का टैंक और एसी टैंक सहित वाटर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हडकंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार लोहे का गेट कोच के नीचे इतनी बुरी तरह फस गया था कि ट्रेन का एक भी इंच आगे बढना संभव नहीं था. ऐसे में नजदीकी रेलवे स्टेशन मुर्तिजापुर से गैस कटर मंगवाकर गेट को काट कर निकाला गया और इसके बाद ट्रेन को नागपुर के लिए रवाना किया गया.

Related Articles

Back to top button