अन्यअमरावती

स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर एक साथ काम करना जरूरी

सीईओ अविश्यांत पंडा का कथन

* निपाणी में अमृत कलश यात्रा
अमरावती/दि.22-जिले में मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने कहा कि गांव के सतत विकास के लिए मिट्टी के प्रति प्रेम और देशभक्ति की भावना के साथ-साथ स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता तीनों मुद्दों पर एक साथ काम करना जरूरी है.
मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत पिंपरी निपानी में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीईओ पंडा ने उक्त बात कही. इस अवसर पर सीईओ पंडा द्वारा सभी के लिए आवास के तहत प्रधानमंत्री घरकुल योजना के तहत स्वीकृत भूमिहीन लाभार्थियों को ई श्रेणी भूमि में नमूना 8 स्वामित्व विलेख का निःशुल्क वितरण किया गया. इसके अलावा, पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड और गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को स्वस्थ आहार किट वितरित किए गए. अमृत कलश का मंगल पूजन करते हुए पालकी, बैलगाडी, ढोल -ताशा, लेजिम पथक और ताल मृदंग के गूंज के साथ गांव में अमृत कलश यात्रा निकाली गई. और मिट्टी संकलित की गई. यात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, संत गाडगेबाबा की वेशभूष कर शामिल बालक सभी का आकर्षण बने. समापन कार्यक्रम में पंचप्रण की शपथ ली गई. संत गाडगेबाबा ग्रामस्वच्छता अभियान में पिंपरी निपाणी गांव को अमरावती विभाग में द्वितीय स्थान मिलने पर मान्यवरों ने ग्रामवासियों की प्रशंसा की. इस अवसर पर सरपंच योगिता रिठे, तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, गटविकास अधिकारी प्रकाश नाटकर, महिला बालविकास अधिकारी विरेंद्र गलपट, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी स्वप्नील मालखेडे, गटशिक्षाधिकारी शेंडे, विस्तार अधिकारी विठ्ठल जाधव, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन रिठे, विशाल रिठे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button