अन्यमहाराष्ट्र

दुर्घटना ग्रस्त टैंकर के कैबिन से ड्राईवर को निकालने में लगा आधा घंटा

जाको राखे साईंया मार सके न कोई’.. वाली पंक्ति हुई चरितार्थ

* निकाला सकुशल, तिवसा राष्ट्रीय महामार्ग पर हुई थी दो वाहनों में जोरदार टक्कर
तिवसा/दि.22– अमरावती नागपुर महामार्ग पर अनेक दुर्घटना होती है. जिसमें से अनेक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कैबिन में फस कर चालक-वाहक की मृत्यू होने की घटना भी होती है. शनिवार की रात हुई एक घटना इन सभी घटनाओं से अपवाद ठहरी, जिसमें से एक ट्रक पर जोरदार टक्कर मार कर टैंकर के कैबिन में फसे चालक को निकालने के लिए तिवसा के नागरिक भागे चले आए, और कठोर परिश्रम के बाद सिर्फ आधे घंटे में कैबिन से सकुशल निकालने में सफलता हासिल की. जिसके कारण ‘जाको राखे साईंया मार सके न कोई’ वाली पंक्तियां चरितार्थ होती नजर आई.

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 9 बजे राष्ट्रीय महामार्ग से तिवसा से अमरावती की ओर कन्हान रेती का एक माल वाहक ट्रक जाते हुए उसके पीछे से डिजल का एक ट्रैक्टर क्रमांक एमएच46 बीयू 5882 को सामने से ट्रक का अंदाज न लगने के कारण जोरदार टक्कर मार दी.इस दुर्घटना में टैंकर के सामने का हिस्सा बुरी तरह चकना चुर हो गया. वही दुसरी ओर टैंकर चालक केबिन में फस गया था. उसके दोनों पैर स्टेरिंग के पास फस गए थे. उसे बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी. इस महामार्ग पर बहुतांश दुर्घटनाएं केबिन में फसने के कारण चालक व कंडेक्टर को बाहर निकालने में देरी होने के कारण मौत होने की घटना होती है. मगर शनिवार को घटी इस घटना में रेती के ट्रक को पीछे से टक्कर मारने के कारण टैंकर चालक को तिवसा व मोझरी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम पूर्वक सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की. यहां पर मानवता का दर्शन आने जाने वाले राहगीरों को दिखाई दिया. जिसमें आधे घंटे की कडी मेहनत के बाद युवकों ने टैंकर चालक को सकुशल बाहर निकाला. रोड के बीचों बीच हुई इस घटना के कारण कुछ देरी के लिए काफी ट्राफिक जाम हो गया था. घटना स्थल पर पुलिस व राजस्व कर्मचारियों के पहुंचने के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व टैंकर को बाजू किया गया. इस घटना को तिवसा पुलिस ने दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button