* खूब लगा नारा – जगदीशभाऊ आगे बढो…
अमरावती/दि.15– अमरावती विभानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता के प्रचारार्थ आज सुबह साढे 8 बजे पंचवटी चौक से जोरदार बाइक रैली निकाली गई. शहर के प्रमुख मार्गो से घूमते हुए बाइक रैली कॉटन मार्केट स्थित मुख्य प्रचार कार्यालय पर परिपूर्ण हुई.
* भाऊसाहब को अभिवादन
अमरावती के पालक मंत्री रह चुके जगदीश गुप्ता ने पंचवटी चौक पर भाऊसाहब उपाख्य पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा को माल्यार्पण किया. उपरांत जोरदार गगनभेदी नारे और जयघोष के संग सैकडों बाइक सवार जगदीशभाऊ आगे बढो, वारे माचिस आई माचिस का उद्घोष करते हुए आगे बढे. राधा नगर, गाडगे नगर, भीतर की सभी कालोनी व बस्तियां, राठी नगर, अभिनव कालोनी, समता कालोनी, हॉलीवूड कालोनी, शेगांव रोड, आजूबाजू की सभी बस्तियां, कठोरा चौक, पीआर पोटे पाटिल रोड से सटी सभी बस्तियां, पांडा ते शेगांव रोड, गजानन वाटिका, शेगांव से शेगांव नाका रोड, विलास नगर, नया कॉटन मार्केट, रामपुरी कैम्प, चौधरी चौक से जुना कॉटन मार्केट पहुंची.
* सभी के गले में केसरिया दुपट्टे
बाइक रैली में शामिल सभी के गले में केसरिया दुपट्टे थे. उसी प्रकार सीने पर प्रत्येक ने जगदीश गुप्ता का बिल्ला लगा रखा था. जुबान पर भारत माता की जय, वंदे मात्र्म, जय श्रीराम और अन्य नारे पुरजोर अंदाज में बोले जा रहे थे. संपूर्ण वातावरण भगवामय हो गया था. रैली में जगदीश गुप्ता के साथ सर्वश्री मधु उमेकर, मनीष जोशी, डॉ. रवींद्र कडू, प्रशांत महाजन, मनोज खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, अजय श्रॉफ, नितिन चांडक, विलास रोंघे, संजय पांडे, नीरज चेडे, कैलाश लढ्ढा, गुल्लुसेठ गुप्ता, नीलेश गुप्ता, राज गुप्ता, अरुण लावणकर, प्रमोद लावणकर, श्याम बेनिवाल, विनोद डागा, सुभाष अग्रवाल, शरद श्रॉफ, प्रशांत तायडे, राजेश हुतके, गोपाल ठोसर, हरिष खारकर, शंकरराव बुटे, शशी बालापुरे, वासुदेव चौधरी, तुषार महाजन, आदेश अलसेट, दिनेश वाटाने, नरेश जिरापुरे, अविनाश पाठक, योगेश कथले, गुड्डू डेंडवाल, सुहासराव गोंगे, विलास हलवे, सतीश देशपांडे, गोपाल करुले, मिलिंद पोहनेकर, अजय राजगुरे, वासु देऊलकर, राजाभाऊ हतागडे, रवि सावरकर, भास्कर मानमोडे, श्याम खत्री, अशोक ठाकरे, गोवर्धन रेवस्कर, हनुमान गुजर आदि अनेक कार्यकर्ता हजारों की संख्या उपस्थित थे.