* जमकर लहराए केसरिया झंडे
* माचिस, माचिस, माचिस की गूंज, 13 नंबर की बटन
अमरावती/दि.18– अमरावती विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश मोतीलाल गुप्ता की शहर भर में प्रचार-पदयात्राओं को जोरदार साथ-समर्थन मिल रहा है. इसी कडी में मसानगंज में शनिवार को निकाली गई प्रचार-पदयात्रा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. लोगों ने जगदीश गुप्ता का जोशीला स्वागत किया, फटाखें फोडे, जमकर भगवा ध्वज लहराया.
* वंदे मात्र्म और जय श्रीराम का जयकारा
गुप्ता की पदयात्रा से संपूर्ण वातावरण भगवामय हो गया था. भारत माता की जय, वंदे मात्र्म, जय श्रीराम की घोषणाओं से परिसर गूंज उठा. प्रचार-पदयात्रा में सर्वश्री रामचंद्र गुप्ता, मोंटू भैया, परमानंद साहू, सूरज बसेरिया, पप्पू अहेरवार, घनश्याम साहू, नितिन साहू, प्रसादी दलाल, सुंदर लोटेरे, शेखर विजय पहेलवान, नीलेश साहू, सुरेश खुरखुरीया, विजय मंगरोरिया, नरेश बिजल, विजय इंजीनियर, करण गुप्ता, अंकेश बिजोरे, परम पेंटर, मनीष साहू, राजेश हेमराज सहित बडी संख्या में युवक-युवती और नारी शक्ति जगदीश गुप्ता की प्रचार-पदयात्रा में न केवल सहभागी हुए बल्कि लोगों ने उन पर फूल बरसाए. फूलमालाओं से स्वागत किया, आरती उतारी.
* माचिस, माचिस, माचिस की गूंज
पूरा परिसर ईवीएम पर 13 नंबर की बटन माचिस निशानी की गूंज से सराबोर हो गया था. प्रत्येक ने गुप्ताजी को देखते ही माचिस लहराई. उन्हें विजयी करने का मानो स्वयं ही संकल्प व्यक्त किया. प्रचार-पदयात्रा में संपूर्ण मसानगंज, मोरबाग के लोग उमडे थे. उनमें श्याम मामा जलेबीवाले, संजू संकत, दीपक सम्राट, संजय कंट्रोल, राजेश बिजोरे, बैजू केशरवानी, आयुष घटोरिया, मोंटी तिवारी, बबलू साहू, मनोज परभणीवाले, राजेंद्र गुप्ता, राजू राय, गिरीश साहू, विकास बसेरिया, गौरव दहेले, मनोज साहू, प्रतीक गुप्ता, गोलू चढार, रवि साहू, विजय रायबोले, सुरेश कणसे, अमित ठाकुर, गौरव तिवारी, भूषण कुछवाह, अंकेश डब्बावले, कुंदन अहेरवार, पप्पू अहेरवार, आकाश ओरिया, टेकराज धोटे, शैलेश बिजवे, रितेश बालाजी, राकेश साहू, पप्पू पंचम, चिंटू चुनावाले, सुनील साहू, नीलेश श्रीवास, करण श्रीवास, राजू राय, आयुष शर्मा आदि सहित सभी मित्र परिवार उपस्थित थे.