अन्य

महर्षी पब्लिक स्कूल में आषाढी एकादशी का जल्लोष

अमरावती/दि.9 – महर्षी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आषाढी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. स्कूल के व्यवस्थापक प्रशांत राठी, स्वाती राठी, प्रणाली देवघरे, प्राजक्ता देशमुख, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने आषाढी एकादशी समारोह का आयोजन किया. बाल वारकरियों ने दिंडी यात्रा निकाली. दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. पश्चात सभी ने दिंडी यात्रा का आनंद लिया. प्रियंका पेठे ने सभी का आषाढी एकादशी का महत्व समझाया. पश्चात भगवान विठ्ठल की आरती की गई. इस अवसर पर तुषार नागवानी ने श्री विठ्ठल व हर्षिता आहूजा ने रुख्मिनी माता का परिवेश किया था. छात्रों ने वारकरी दिंडी व नृत्य की प्रस्तुती से सभी को मंत्रमुग्ध किया.

Back to top button