* अनेक वर्षों की परंपरा
अमरावती/दि.16– भगवान श्री रामदेव बाबा के भक्तों हेतु सर्वाधिक पुण्यशाली भादवा मेला उत्सव आरंभ हो गया है. आज चंद्रदर्शन बीज उपलक्ष्य दंडे प्लॉट स्थित बाहेती परिवार द्वारा वर्षों की परंपरा अनुसार जम्मा जागरण का आयोजन किया गया. उभरते जस गायक मनमोहन जाजू, रवि ओझा, श्याम दम्माणी, राजेश चांडक रिद्धपुर ने बाबा की प्रेरक जीवनी प्रस्तुत की. वाद्य पर रोशन कडू और अन्य ने साथ दिया.
उल्लेखनीय है कि बाहेती परिवार द्वारा प्रति वर्ष भादो सुदी दूज को जम्मा जागरण का आयोजन किया जाता है. इस बार लाहोटी कॉलेज के पूर्व अधिकारी मनमोहन जाजू और उनके साथियों को बाबा की गाथा कहने का अवसर दिया गया. जाजू, रवि ओझा ने जन्म से लेकर ब्यावले और अन्य प्रसंगों, परचों का सुंदर बखान किया. खम्मा खम्मा की अनुगूंज दंडे प्लॉट में रही. मानो मरुधर साकार हो गया. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सुंदर आयोजन चल रहा था. बाबा के भक्त तथा बाहेती परिवार के आमंत्रित चाव से कथा श्रवण कर रहे थे, आनंद ले रहे थे.